जयपुर. विश्व टीबी रोग दिवस के अवसर पर जयपुर में बुधवार को आयोजित राज्यस्तरीय सम्मान समारोह के दौरान मंत्री परसादी लाल मीणा ने ये विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी एकजुटता के साथ प्रयास कर रहें हैं और टीबी जैसी जानलेवा संक्रमण पर विजय पाने में कामयाब होंगे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश टीबी कार्यक्रम ने टीबी उन्मूलन के लिए किए प्रयासों से देश में बीते साल 19वें स्थान से आगे बढ़कर चौथे स्थान पर आने की जानकारी सार्वजनिक की.
विश्व टीबी रोग दिवस के अवसर पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि रोग के बारे में जानकारी और उपलब्ध उपचार सुविधा के अभाव में किसी भी जरूरतमंद को रोग की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. राजस्थान सरकार गरीबी में जीवन-यापन करने वाले हर आम व्यक्ति तक प्रभावी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इस दौरान उन्होंने चिरंजीवी योजनाओं की भी जानकारी दी.
वहीं, चिकित्सा शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि प्रदेश में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2025 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित है और इसकी प्राप्ति के लिए हरसभंव प्रयास किये जा रहे हैं. टीबी उपचार सेवाओं में कार्यरत विभिन्न स्तर के अधिकारियों और कार्मिकों ने व्यापक विचार-विमर्श कर नई गतिविधियों के लिए मंथन किया जा रहा है. इस दौरान निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने स्वागत उद्बोधन किया, जबकि राज्य नोडल अधिकारी टीबी डॉ. विनोद कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और डॉक्टर सलिल भार्गव ने गंभीर टीबी रोगियों में उपचार प्रबंधन पर अपना विशेष आलेख का प्रस्तुतीकरण भी किया.