ETV Bharat / state

World Tourism Day 2023 : प्रदेश भर के स्मारकों पर पर्यटकों का निशुल्क प्रवेश, राजस्थानी ठाट बाट के साथ सैलानियों का स्वागत - Rajasthan Hindi news

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर प्रदेश भर के स्मारकों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया. घूमने आए सैलानियों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

world tourism day
world tourism day
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2023, 7:14 PM IST

प्रदेश भर के स्मारकों पर पर्यटकों का निशुल्क प्रवेश.

जयपुर. हर साल 27 सितंबर को देश भर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. राजस्थान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया. इस दौरान राजस्थानी ठाट बाट के साथ सैलानियों का स्वागत किया गया. स्मारकों पर लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे.

जयपुर परकोटा में हेरिटेज वॉक : पुरातत्व विभाग के निदेशक महेंद्र सिंह खडगावत के मुताबिक राजधानी जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर पर कच्ची घोड़ी नृत्य, शहनाई वादन, कालबेलिया नृत्य समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के सभी स्मारकों और संग्रहालयों पर पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया. इस दौरान पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. सुबह हेरिटेज वॉक आयोजित की गई. महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स से संघियों का रास्ता, पंडित शिव दिन का रास्ता, मनिहारों का रास्ता, हेरिटेज गली, नाटानियों का रास्ता, ठठेरो की गली से हेरिटेज वॉक आयोजित की गई. वहीं, दूसरी हेरिटेज वॉक जंतर-मंतर, ब्रिज निधि मंदिर, आनंद कृष्ण मंदिर, त्रिपोलिया गेट, महाराजा लाइब्रेरी, नवाब साहब की हवेली, बड़ी चौपड़ से हवा महल तक की गई.

पढे़ं. World Tourism Day 2023 : राजस्थान बना वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का बेस्ट स्पॉट, यहां लेपर्ड के दीदार को आते हैं पर्यटक

कोटी पर्यटन भवन से साइकिल टूर: पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक पर्यटन विभाग की ओर से आमेर में नेचर ट्रैक का आयोजन किया गया. राज्य स्तरीय पुरस्कृत गाइड महेश कुमार शर्मा ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित नेचर ट्रैक करवाई. पन्ना मीना कुंड, सागर बांध, शीश महल दरवाजा, हनुमान जी मंदिर से पन्ना मीना कुंड तक नेचर ट्रैक का आयोजन किया गया. खासा कोठी पर्यटन भवन से साइकिल टूर का आयोजन भी किया गया. साइकिल टूर खासा कोठी से शुरू होकर आमेर तक आयोजित हुई, इसके जरिए विरासत दर्शन करवाए गए.

आमेर महल में आयोजित कार्यक्रम : आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग की ओर से आमेर महल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. पर्यटकों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. पर्यटकों के लिए शहनाई वादन, नगाड़ा वादन, कच्छी घोड़ी नृत्य जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. आमेर महल में आयोजित सभी कार्यक्रम का पर्यटकों ने लुत्फ उठाया. लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने पर्यटकों का मन मोह लिया. सैलानियों ने शानदार पलों को अपने कैमरों में कैद भी किया.

प्रदेश भर के स्मारकों पर पर्यटकों का निशुल्क प्रवेश.

जयपुर. हर साल 27 सितंबर को देश भर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. राजस्थान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया. इस दौरान राजस्थानी ठाट बाट के साथ सैलानियों का स्वागत किया गया. स्मारकों पर लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे.

जयपुर परकोटा में हेरिटेज वॉक : पुरातत्व विभाग के निदेशक महेंद्र सिंह खडगावत के मुताबिक राजधानी जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर पर कच्ची घोड़ी नृत्य, शहनाई वादन, कालबेलिया नृत्य समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के सभी स्मारकों और संग्रहालयों पर पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया. इस दौरान पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. सुबह हेरिटेज वॉक आयोजित की गई. महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स से संघियों का रास्ता, पंडित शिव दिन का रास्ता, मनिहारों का रास्ता, हेरिटेज गली, नाटानियों का रास्ता, ठठेरो की गली से हेरिटेज वॉक आयोजित की गई. वहीं, दूसरी हेरिटेज वॉक जंतर-मंतर, ब्रिज निधि मंदिर, आनंद कृष्ण मंदिर, त्रिपोलिया गेट, महाराजा लाइब्रेरी, नवाब साहब की हवेली, बड़ी चौपड़ से हवा महल तक की गई.

पढे़ं. World Tourism Day 2023 : राजस्थान बना वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का बेस्ट स्पॉट, यहां लेपर्ड के दीदार को आते हैं पर्यटक

कोटी पर्यटन भवन से साइकिल टूर: पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक पर्यटन विभाग की ओर से आमेर में नेचर ट्रैक का आयोजन किया गया. राज्य स्तरीय पुरस्कृत गाइड महेश कुमार शर्मा ने पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित नेचर ट्रैक करवाई. पन्ना मीना कुंड, सागर बांध, शीश महल दरवाजा, हनुमान जी मंदिर से पन्ना मीना कुंड तक नेचर ट्रैक का आयोजन किया गया. खासा कोठी पर्यटन भवन से साइकिल टूर का आयोजन भी किया गया. साइकिल टूर खासा कोठी से शुरू होकर आमेर तक आयोजित हुई, इसके जरिए विरासत दर्शन करवाए गए.

आमेर महल में आयोजित कार्यक्रम : आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग की ओर से आमेर महल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. पर्यटकों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. पर्यटकों के लिए शहनाई वादन, नगाड़ा वादन, कच्छी घोड़ी नृत्य जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. आमेर महल में आयोजित सभी कार्यक्रम का पर्यटकों ने लुत्फ उठाया. लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने पर्यटकों का मन मोह लिया. सैलानियों ने शानदार पलों को अपने कैमरों में कैद भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.