जयपुर. देश में शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी के बिड़ला सभागार में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा चिकित्सा और राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग सहित चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं, इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज राजस्थान के लिए गौरव का दिन है. प्रदेश में राज्य स्तर पर तंबाकू निषेध के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. उन्होंने डब्ल्यूएचओ की तरफ से मिले पुरस्कार को बड़ी उपलब्धि भी बताया. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को लेकर भी बयान दिया. वहीं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मुझे खुद सीएम का साथ पाकर गर्व होता है. सीएम की प्रेरणा से दवा और जांच योजना का दायरा बढ़ा है. साथ ही कहा कि कैंसर और किडनी रोग समेत अन्य कई गंभीर बीमारियों का इलाज भी अब सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को हुक्का बार पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश को तंबाकू उत्पादों से 17 हजार करोड़ का राजस्व मिलता है. जबकि कैंसर समेत अन्य रोगों के उपचार पर साल भर में 10 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं. वहीं उन्होंने ई सिगरेट को बंद करना राजस्थान सरकार का बड़ा कदम भी बताया है. सीएम ने कहा कि सिगरेट पर प्रतिबंध लगाना काफी मुश्किल है, लेकिन भारत सरकार इस पर फैसला ले सकती है. अगर देश भर में प्रतिबंध लगता है तभी इस पर रोक लग सकती है. वहीं सीएम ने हुक्का बार के संचालन को प्रदेश में बड़ी बीमारी बताते हुए इसके इलाज की जिम्मेदारी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को भी सौंप दी है.
इस दौरान गहलोत ने गुजरात सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही गुजरात में शराब की सेवन पर प्रतिबंध है, लेकिन अगर कहीं सर्वाधिक शराब का सेवन होता है तो वह गुजरात में होता है. इसके अलावा गहलोत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए चिकित्सा मंत्री को बैच लगाकर सम्मानित किया. उन्होंन कहा कि जयपुर शहर तंबाकू छोड़ने के लिए सर्वाधिक शपथ दिलाने में अव्वल भी रहा है.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रदेश को मिले दो पुरस्कार
चित्तौड़गढ़ जिले को तंबाकू निषेध को लेकर पहला पुरस्कार मिला है. जयपुर को दूसरा और तीसरे नंबर पर झालावाड़ रहा. इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.