ETV Bharat / state

सेंगोल जनप्रतिनिधियों को याद दिलाता रहेगा कि शासन धर्म के अधीन हो : डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी - धर्म दंड धर्म राज्य और संवैधानिकता पर वर्कशॉप

एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान की ओर से आज जयपुर में 'धर्म दंड, धर्म राज्य और संवैधानिकता' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें चाणक्य फेम एक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. महेशचंद्र शर्मा ने विचार रखे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 10:05 AM IST

जयपुर. एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से गुरुवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में 'धर्म दंड, धर्म राज्य और संवैधानिकता' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसके मुख्य वक्ता चाणक्य धारावाहिक फेम निर्देशक और अभिनेता डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी रहे. जबकि प्रस्तावना एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ महेश चंद्र शर्मा ने रखी.

डॉ. महेशचंद्र शर्मा ने कहा कि यूरोप का सामंतवाद भारतीय राजतंत्र से अलग है. भारत में ऐसे राजा की कल्पना संभव नहीं है. जो गलत करे तो उसे दंडित नहीं किया जा सके. राजा बनने से पहले राज्याभिषेक होता था. इसमें जिन मंत्रों का प्रयोग होता था. वे मंत्र पूरे भारत में एक समान थे. इन मंत्रों और राज्याभिषेक के समय यह स्पष्ट किया जाता था कि यदि राजा ने भी अधर्म किया तो उसे धर्म दंड देगा. यही धर्म दंड की महत्ता है. उन्होंने कहा कि भारत में राजतंत्र पश्चिम के समान बर्बर और अराजक कभी नहीं रहा. यही कारण है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जितने देश आजाद हुए उनमें अकेला भारत ही है. जहां आज भी लोकतंत्र है. क्योंकि यह हमारी मूल भावना है. उन्होंने कहा कि राजदंड भारत की राजनीति का विधि-विधान है. लेकिन दुर्भाग्य से हम पिछले कुछ समय तक सेंगोल से अनभिज्ञ थे.
धर्मदंड (राजदंड) के रूप में सेंगोल की व्याख्या करते हुए कहा कि संसद में लगा सेंगोल जनप्रतिनिधियों को याद दिलाता रहेगा कि शासन धर्म के अधीन हो, अन्यथा उन्हें दंडित भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज हर दिन कोई नया प्रश्न उठता है. सब चर्चा करते हैं. लेकिन मूल ग्रंथों तक बहुत कम लोग जाते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शास्त्रों की रक्षा के लिए दंड धारण करते हैं. सन्यासी के दंड को ब्रह्म दंड कहा जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में सेंगोल स्थापित कर उस परंपरा को पुनर्जीवित किया. जो हजारों साल से चली आ रही थी.

पढ़ें धर्म विशेष पर टिप्पणी का मामला : राजस्थान हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी पर रोक को आगे बढ़ाया, अनुसंधान अधिकारी के समक्ष पेश होने के निर्देश

अपने देश की संस्कृति को ठीक से जानना जरूरी : कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. महेशचंद्र शर्मा ने कहा कि हम अपने देश की संस्कृति को को ठीक से जानें. इसकी जरूरत हमेशा रहती है. धर्म दंड, धर्म राज्य और संवैधानिकता, यह विषय ऐसा है. जिसमें अतीत और वर्तमान का मेल है. आज डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने सटीक उदाहरणों के साथ हमारे ज्ञान का संवर्धन किया है. समाज जितना ज्ञान से युक्त होगा. उतना समाज समर्थ होगा. जबकि जितना ज्ञान से रिक्त होगा. उतना ही समाज असमर्थ होगा.

पढ़ें राजधर्म के पथ पर संघर्षपूर्वक बढ़ रहे हैं सीएम हेमंत, झारखंड के विकास में पतंजलि देगा बड़ा योगदान, बाबा रामदेव का बयान

समय के साथ बदलती हैं समस्या : डॉ. महेशचंद्र शर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत से परिचय निरंतर चलने वाला और पीढ़ियों का काम है. इसका आकलन तत्काल नहीं हो सकता है. हमारे समाज ने जैसी स्थिति और समस्या आज देखी है. उससे बहुत भयानक पहले देखी थी. हर स्थिति को पार कर जाना, यह हमारे समाज की विशेषता है. हमारा भारत आज की समस्याओं को भी पार करेगा और निरंतर पार करता जा रहा है. जो स्थितियां कल थी. वो आज नहीं हैं. आज भारत की प्रतिष्ठा विश्व पटल पर क्रमशः बढ़ती चली जा रही है.

जयपुर. एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से गुरुवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में 'धर्म दंड, धर्म राज्य और संवैधानिकता' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसके मुख्य वक्ता चाणक्य धारावाहिक फेम निर्देशक और अभिनेता डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी रहे. जबकि प्रस्तावना एकात्म मानव दर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ महेश चंद्र शर्मा ने रखी.

डॉ. महेशचंद्र शर्मा ने कहा कि यूरोप का सामंतवाद भारतीय राजतंत्र से अलग है. भारत में ऐसे राजा की कल्पना संभव नहीं है. जो गलत करे तो उसे दंडित नहीं किया जा सके. राजा बनने से पहले राज्याभिषेक होता था. इसमें जिन मंत्रों का प्रयोग होता था. वे मंत्र पूरे भारत में एक समान थे. इन मंत्रों और राज्याभिषेक के समय यह स्पष्ट किया जाता था कि यदि राजा ने भी अधर्म किया तो उसे धर्म दंड देगा. यही धर्म दंड की महत्ता है. उन्होंने कहा कि भारत में राजतंत्र पश्चिम के समान बर्बर और अराजक कभी नहीं रहा. यही कारण है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जितने देश आजाद हुए उनमें अकेला भारत ही है. जहां आज भी लोकतंत्र है. क्योंकि यह हमारी मूल भावना है. उन्होंने कहा कि राजदंड भारत की राजनीति का विधि-विधान है. लेकिन दुर्भाग्य से हम पिछले कुछ समय तक सेंगोल से अनभिज्ञ थे.
धर्मदंड (राजदंड) के रूप में सेंगोल की व्याख्या करते हुए कहा कि संसद में लगा सेंगोल जनप्रतिनिधियों को याद दिलाता रहेगा कि शासन धर्म के अधीन हो, अन्यथा उन्हें दंडित भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज हर दिन कोई नया प्रश्न उठता है. सब चर्चा करते हैं. लेकिन मूल ग्रंथों तक बहुत कम लोग जाते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शास्त्रों की रक्षा के लिए दंड धारण करते हैं. सन्यासी के दंड को ब्रह्म दंड कहा जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में सेंगोल स्थापित कर उस परंपरा को पुनर्जीवित किया. जो हजारों साल से चली आ रही थी.

पढ़ें धर्म विशेष पर टिप्पणी का मामला : राजस्थान हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी पर रोक को आगे बढ़ाया, अनुसंधान अधिकारी के समक्ष पेश होने के निर्देश

अपने देश की संस्कृति को ठीक से जानना जरूरी : कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. महेशचंद्र शर्मा ने कहा कि हम अपने देश की संस्कृति को को ठीक से जानें. इसकी जरूरत हमेशा रहती है. धर्म दंड, धर्म राज्य और संवैधानिकता, यह विषय ऐसा है. जिसमें अतीत और वर्तमान का मेल है. आज डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने सटीक उदाहरणों के साथ हमारे ज्ञान का संवर्धन किया है. समाज जितना ज्ञान से युक्त होगा. उतना समाज समर्थ होगा. जबकि जितना ज्ञान से रिक्त होगा. उतना ही समाज असमर्थ होगा.

पढ़ें राजधर्म के पथ पर संघर्षपूर्वक बढ़ रहे हैं सीएम हेमंत, झारखंड के विकास में पतंजलि देगा बड़ा योगदान, बाबा रामदेव का बयान

समय के साथ बदलती हैं समस्या : डॉ. महेशचंद्र शर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक विरासत से परिचय निरंतर चलने वाला और पीढ़ियों का काम है. इसका आकलन तत्काल नहीं हो सकता है. हमारे समाज ने जैसी स्थिति और समस्या आज देखी है. उससे बहुत भयानक पहले देखी थी. हर स्थिति को पार कर जाना, यह हमारे समाज की विशेषता है. हमारा भारत आज की समस्याओं को भी पार करेगा और निरंतर पार करता जा रहा है. जो स्थितियां कल थी. वो आज नहीं हैं. आज भारत की प्रतिष्ठा विश्व पटल पर क्रमशः बढ़ती चली जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.