जयपुर. आमेर तहसील के लक्ष्मीनारायणपुरा गांव में सोमवार को महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव और जयपुर जिला परिषद सदस्य मोहन डागर थे. कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को अलग-अलग शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां देकर जागरूक किया गया.
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों और एनजीओ की ओर से ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को सही माहवारी प्रबंधन की पूरी जानकारी दी गई. माहवारी के दौरान होने वाली बीमारियों और उससे बचने की पूरी जानकारी महिलाओं को दी गयी. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन बांटे गए.
इस मौके पर मोहन डागर ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं को अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए. कार्यक्रम में प्रवीण लता संस्थान से भारती सिंह चौहान, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्द्ररा शर्मा, संगीता कँवर, रामबाबू शर्मा, रोहित शर्मा, शिवराज उदय, वार्डपंच टीपू सुल्तान मीणा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
पढ़ें- जयपुरः विवाहिता ने केरोसीन डालकर की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बता दें माहवारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में कई तरह की भ्रांतियां है, जिसे जागरूकता फैलाकर ही दूर किया जा सकता है. यदि इस दौरान सही देखभाल और साफ सफाई का ध्यान नही रखा जाए तो कई तरह की बीमारियां होने की संभावना रहती है. इसलिए जरूरी है कि महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन के बारे में पूरी जानकारी दी जाए और उसके फायदे बताए जाए.