शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा शहर के निकट नवरंगपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में कई दिनों से पेय जल आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है. ऐसे में यहां रहने वाले स्थानीय निवासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. पेयजल संकट से जूझ रही महिलाओं का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा और उन्हें पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरना पड़ा.
गुस्साई महिलाओं ने शाहपुरा-नवरंगपुरा सड़क मार्ग पर जाम भी लगा कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार नवरंगपुरा क्षेत्र में कई दिनों से पेयजल व्यवस्था ठप्प है. प्रदर्शन कर रही महिलाओं के मुताबिक नवरंगपुरा क्षेत्र में ग्रामीणों को सात दिन में पेयजलापूर्ति की जा रही है. ऐसे में उन्हें पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है. पानी के लिए उन्हें निजी टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है. निजी टैंकर चालक मनमाना दाम वसूल कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान वहन करना पड़ रहा है.
साथ ही उन्होंने बताया कि पेयजल समस्या से निजात दिलवाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया. ऐसे में महिलाओं को सड़क पर आना पड़ा. नाराज महिलाओं ने नवरंगपुरा-शाहपुरा सड़क मार्ग पर पत्थर, लकड़ी आदि डालकर जाम लगा दिया और धरना देकर सड़क पर बैठ गई.
पढ़ें- दौसा: नगर परिषद के विरोध में उतरे संस्कृत कॉलेज के छात्र
सड़क पर जाम लगा देने से सड़क पर वाहनों की कतार लग गई. धरना-प्रदर्शन की सूचना पर बिलवाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाईश देकर जाम खोलने की बात कही. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने मौके पर संबंधित जिम्मेदारों को बुलाने की मांग करते हुए जाम हटाने से इंकार कर दिया.
पढ़ें- दौसा में महिला ने पुरानी रंजिश के चलते छात्र को पीटा, गुस्साए छात्रों ने किया नेशनल हाईवे जाम
विरोध-प्रदर्शन की सूचना के बाद भी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. इससे महिलाओं में रोष व्याप्त हो गया. चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाओं ने जाम हटाया. महिलाओं ने जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं करने पर पर फिर से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.