चाकसू (जयपुर). केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दाम बढ़ाने के विरोध में जिला देहात महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कविता गुर्जर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन चाकसू उपखण्ड कार्यालय पर किया गया. साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
इस दौरान महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर की अगुवाई में महिलाओं ने उपखण्ड कार्यालय के मेन गेट पर बैठकर गैस सिलेंडर की पूजा की. साथ ही चूल्हे पर रोटियां बनाई. विरोध कर रही महिलाओं का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई रसोई गैस के दाम के कारण महिलाओं का घर का बजट बिगड़ गया है.
पढ़ेंः जयपुर : किशनपोल बाजार में लगे CCTV, जल्द शुरू होगी WI-FI सुविधा
इसलिए केंद्र सरकार को आम आदमी की चिंता कर बढ़े हुए गैस सिलेंडर के दाम को वापस लेना चाहिए. वहीं इन मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया.