जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू करने के दौरान लाभान्वित लोगों से वीसी के माध्यम से बात की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सादुल शहर की वृद्ध महिला कृष्णा देवी से रोचक चर्चा हुई. चर्चा के दौरान महिला ने फ्री मोबाइल और अन्य योजनाओं की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा के लिए काठमांडू के पशुपति नाथ मंदिर भेजने की तारीफ की.
महिला ने सीएम से कहा कि जिस जहाज को हम छूकर नहीं देख सकते थे, उस जहाज में बैठकर आई हूं और मैंने तो जहाज में नींद भी ली. महिला ने कहा कि ’हवाई जहाज बहुत मस्त था. वहां धड़कन ही सुनाई नहीं देती. मुझे ऐसी खुशी तो कोई नहीं दे सका, जो आपने दी है. आपको धन्यवाद. आप ऐसे ही बने रहें. हमें जिंदगी भर ऐसे ही आप संभालते रहें. सरकार यही बनी रहे.’ इस पर गहलोत ने कहा कि आप चिंता मत करो हम बने रहेंगे तो इस पर महिला फिर बोली कि मुझे जहाज पर चढ़ने की तो बहुत ही खुशी है. हम जिस हवाई जहाज को हाथ भी नहीं लगा कर देख सकते थे, उस जहाज पर चढ़कर ही नहीं सोकर भी देखा. महिला ने कहा कि उसकी 16 नंबर सीट थी. उसके साथ 2 सीट खाली थी. उस पर सो कर भी मैंने देखा, मुझे बहुत खुशी हुई.
पढ़ें: 1 करोड़ से ज्यादा को राजस्थान में अब फ्री फ़ूड पैकेट, राशन डीलरों को हर पैकेट पर मिलेंगे 10 रुपए
इसके साथ ही महिला ने जब गहलोत को पूरी योजनाओं की जानकारी दी, तो मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आपको पूरी जानकारी है. महिला ने कहा कि आपने मुझे जहाज में भेजा, तो मुझे जानकारी भी हो गई और बोलना भी सीख गई. महिला और गहलोत के बीच चल रही वार्तालाप से बिरला ऑडिटोरियम में बैठा हर कोई हंसने लगा. अंत में गहलोत ने महिला से कहा आप तो पूरी नेता बन गई हैं, तो भी महिला कृष्णा देवी ने कहा कि अगर आप नेता हो तो मैं भी आपके पीछे नेता हूं.