ETV Bharat / state

जयपुर: लोडिंग वाहन और कार में भीषण टक्कर, कार सवार महिला घायल

जयपुर के कालवाड़ थाना इलाके में गुरुवार को लोडिंग वाहन और कार में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, लोडिंग वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

road accident, कालवाड़ जयपुर न्यूज़
जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:44 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना इलाके में हाथोज के पास गुरुवार को लोडिंग वाहन और कार में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची कालवाड़ थाना पुलिस ने लोगों की मदद से घायल महिला को 108 एंबुलेंस के जरिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

पीसीआर संचालक राजेंद्र कुमार ने बताया कि हाथोज बस स्टैंड के पेट्रोल पंप के पास एक गली से लोडिंग वाहन नहीं जा पा रहा था. इस दौरान हाथोज से कालवाड की तरफ जा रही कार ने लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी और कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई. कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. कार में एयर बैग नहीं होने की वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, चालक लोडिंग वाहन छोड़कर मौके से भाग गया.

पढ़ें- पत्नी-बेटे को मौत के नींद सुलाने वाले हत्यारे पति का नया खुलासा, ससुर का भी ऐसे ही बनाया था 'मर्डर प्लान'

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गति तेज होने की वजह से कार असंतुलित होकर लोडिंग वाहन से टकरा गई और डिवाइडर पर जाकर रुक गई. वहीं, अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है. वहीं, कालवाड़ थाना पुलिस लोडिंग वाहन और क्षतिग्रस्त कार थाने ले आई है. पुलिस लोडिंग वाहन संचालक की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि कालवाड़ रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं.

जोबनेर में अवैध शराब रखने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के जोबनेर थाना इलाके में गुरुवार को अवैध शराब रखने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही काफी संख्या में देसी शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं. ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर सांभर डिप्टी एसपी राज कंवर और एडिशनल एसपी लक्ष्मण स्वामी के नेतृत्व में जोबनेर थानाधिकारी हितेश खांडल और उनकी टीम ने ये कार्रवाई की है.

पढ़ें- जोधपुर में 'लुटेरी दुल्हन' ने घर किया साफ, साढ़े 3 लाख देकर करवाई शादी, कुछ दिन बाद ही नकदी और आभूषण लेकर फरार

अवैध शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ये कार्रवाई बसेड़ी के गुड्डा कुमावतान रोड पर की. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी उदय सिंह राजपूत (उम्र 35 साल, निवासी- गुड्डा कुमावतान) को गिरफ्तार किया. साथ ही तलाशी लेने पर एक कट्टे के अंदर काफी संख्या में देसी शराब के पव्वे मिले. कट्टे के ऊपर लाल ढक्कन लगा हुआ था, जिस पर राजस्थान शुगर मिल गंगानगर लिखा हुआ था.

आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब, Jaipur News
जयपुर के जोबनेर थाना इलाके में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस आरोपी उदय सिंह राजपूत को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वो काफी समय से अवैध शराब का धंधा कर रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास किसी प्रकार का परमिट नहीं है. ये अवैध शराब ग्रामीण एरिया में धड़ल्ले से बेच रहा था. वहीं, बरामद की गई शराब की कीमत करीब 3 हजार रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने अवैध शराब अधिनियम के तहत बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है. थाना अधिकारी हितेश खांडल ने बताया कि क्षेत्र के शराब माफिया हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस समय-समय पर अवैध शराब रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना इलाके में हाथोज के पास गुरुवार को लोडिंग वाहन और कार में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची कालवाड़ थाना पुलिस ने लोगों की मदद से घायल महिला को 108 एंबुलेंस के जरिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

पीसीआर संचालक राजेंद्र कुमार ने बताया कि हाथोज बस स्टैंड के पेट्रोल पंप के पास एक गली से लोडिंग वाहन नहीं जा पा रहा था. इस दौरान हाथोज से कालवाड की तरफ जा रही कार ने लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी और कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई. कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. कार में एयर बैग नहीं होने की वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, चालक लोडिंग वाहन छोड़कर मौके से भाग गया.

पढ़ें- पत्नी-बेटे को मौत के नींद सुलाने वाले हत्यारे पति का नया खुलासा, ससुर का भी ऐसे ही बनाया था 'मर्डर प्लान'

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गति तेज होने की वजह से कार असंतुलित होकर लोडिंग वाहन से टकरा गई और डिवाइडर पर जाकर रुक गई. वहीं, अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया है. वहीं, कालवाड़ थाना पुलिस लोडिंग वाहन और क्षतिग्रस्त कार थाने ले आई है. पुलिस लोडिंग वाहन संचालक की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि कालवाड़ रोड पर लगातार हादसे हो रहे हैं.

जोबनेर में अवैध शराब रखने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के जोबनेर थाना इलाके में गुरुवार को अवैध शराब रखने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही काफी संख्या में देसी शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं. ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर सांभर डिप्टी एसपी राज कंवर और एडिशनल एसपी लक्ष्मण स्वामी के नेतृत्व में जोबनेर थानाधिकारी हितेश खांडल और उनकी टीम ने ये कार्रवाई की है.

पढ़ें- जोधपुर में 'लुटेरी दुल्हन' ने घर किया साफ, साढ़े 3 लाख देकर करवाई शादी, कुछ दिन बाद ही नकदी और आभूषण लेकर फरार

अवैध शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ये कार्रवाई बसेड़ी के गुड्डा कुमावतान रोड पर की. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी उदय सिंह राजपूत (उम्र 35 साल, निवासी- गुड्डा कुमावतान) को गिरफ्तार किया. साथ ही तलाशी लेने पर एक कट्टे के अंदर काफी संख्या में देसी शराब के पव्वे मिले. कट्टे के ऊपर लाल ढक्कन लगा हुआ था, जिस पर राजस्थान शुगर मिल गंगानगर लिखा हुआ था.

आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब, Jaipur News
जयपुर के जोबनेर थाना इलाके में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस आरोपी उदय सिंह राजपूत को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वो काफी समय से अवैध शराब का धंधा कर रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास किसी प्रकार का परमिट नहीं है. ये अवैध शराब ग्रामीण एरिया में धड़ल्ले से बेच रहा था. वहीं, बरामद की गई शराब की कीमत करीब 3 हजार रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने अवैध शराब अधिनियम के तहत बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है. थाना अधिकारी हितेश खांडल ने बताया कि क्षेत्र के शराब माफिया हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस समय-समय पर अवैध शराब रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.