फागी (जयपुर). जयपुर में जिले की पंचायत चुनाव में कई महिला सरपंच विजयी होकर पदभार संभाल रही हैं. इसी के तहत माधोराजपुरा पंचायत समिति के मोहनपुरा प्रथ्वी सिंह ग्राम पंचायत में महिला सरपंच गलखू देवी ने घूंघट में सरपंच पद का पदभार ग्रहण किया. वहीं ग्राम विकास अधिकारी श्योनारायण गुर्जर की ओर से सरपंच गलखू देवी को सरपंच पद का चार्ज सौंपा गया. इस दौरान सरपंच गलखू देवी घूंघट में बैठी नजर आईं.
पदभार ग्रहण करने के बाद समर्थकों ने गलखू देवी का स्वागत किया. इसके साथ ही गांव के हर कार्य में उनका सहयोग करने की भी बात कही. वहीं गलखू देवी ने भी सरपंच पद ग्रहण करने के बाद गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया.
पढ़ें: नागौर में हल्का पटवारी एवं भू अभिलेख को किया पांबद, मृत्यु भोज बंद कराया जाए
जयपुर में विश्व डाक दिवस पर NSUI कार्यकर्ताओं ने लिखा प्रधानमंत्री को 1 लाख पत्र...
कोरोना के कारण देश में बेरोजगारों की बड़ी फौज खड़ी हो गई है. कोरोना ने लोगों की आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किया है. कई ऐसे सेक्टर हैं, जो लॉकडाउन के बाद भी अब तक खड़े नहीं हो पाए हैं. यही नहीं स्कूल कॉलेज बंद होने के कारण प्राइवेट स्कूल टीचर भी बेरोजगार हो गए हैं.
जबकि बड़ी संख्या में मजदूरों ने भी पलायन किया है. जो फिलहाल अपने गृह राज्य में रोजगार की तलाश कर रहे. ऐसे बेरोजगारों के लिए रोजगार सृजन करने की मांग को लेकर विश्व डाक दिवस के मौके पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के नाम पत्र लिखें. इस दौरान प्रदेश भर से 1 लाख एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पीएम को पत्र लिखा है.