जयपुर. प्रदेश में बढ़ते महिला उत्पीड़न और शुक्रवार को राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में एक महिला की अधजली लाश मिलने के मामले को लेकर युवाओं में आक्रोश है. इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराने के लिए शाम को जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर एकत्रित हुए. यहां उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सड़कों पर उतरकर न्याय के लिए पदयात्रा निकालने का ऐलान भी किया.
राजस्थान की कांग्रेस सरकार सो रही: एबीवीपी की महानगर मंत्री ट्विंकल शर्मा ने बताया कि जमवारामगढ़ में एक महिला का अधजला शव मिला है. बीते दिनों सीकर में दसवीं की छात्रा के साथ दरिंदगी हुई. इस तरह की घटनाओं के विरोध में एक महीने पहले ही सोती हुई सरकार को जगाने के लिए करौली से जयपुर तक पैदल मार्च भी किया था. मुख्यमंत्री सीकर में घटनास्थल के 50 किलोमीटर नजदीक भी गए, लेकिन उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मिलना तक उचित नहीं समझा. उनकी राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी पाली आती हैं, राहुल गांधी महारानी कॉलेज जाते हैं, लेकिन उनको ये नहीं दिखता की राजस्थान की कांग्रेस सरकार सो रही है.
न्याय के लिए एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे : उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान टॉप पर आया तो वो भी रेप के मामले में, क्या और कोई क्राइटेरिया नहीं था जहां राजस्थान टॉप कर सकता था? उन्होंने मांग उठाई की सरकार पीड़ितों की गुहार सुनें. उन्होंने ऐलान किया कि सरकार अब भी नहीं सुनती है तो न्याय के लिए एक बार फिर युवा सड़कों पर उतरेंगे और पदयात्रा निकालेंगे. बीते महीने ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 3 से 10 अगस्त तक न्याय पदयात्रा निकाली थी, जिसके तहत पीड़ित महिलाओं के लिए राहत पैकेज देने, उनके केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने, विश्वविद्यालय-महाविद्यालय में महिला सुरक्षा बढ़ाने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया गया था.