ETV Bharat / state

धौलपुर: पथरी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने पीएमओ पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

धौलपुर की जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार पर महिला के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. महिला का पथरी का ऑपरेशन किया गया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हार्ट अटैक से मौत हुई है.

dholpur news,  rajasthan news
पथरी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:00 PM IST

धौलपुर. जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार पर लापरवाही से महिला का उपचार करने का आरोप लगा है. इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया है. पीड़ित परिवार ने पीएमओ पर लापरवाही से ऑपरेशन करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढे़ं: Exclusive : मेरे काम से कौन खुश और कौन नाराज इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता: सतीश पूनिया

कोतवाली थाने में श्रीनिवास गुर्जर ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि उसने अपनी चाची गुड्डी देवी को पेट में दर्द की शिकायत होने पर 12 फरवरी 2021 को जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार को दिखाया था. पीएमओ सिकरवार ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण कर पेट में पथरी बताकर ऑपरेशन का सुझाव दिया था. रिपोर्ट में बताया कि उस समय पर महिला की सामान्य स्थिति थी. चिकित्सक के सुझाव के मुताबिक 17 फरवरी को जिला अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में ऑपरेशन के लिए गुड्डी देवी को भर्ती करा दिया.

पथरी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत

जिसके बाद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ गुड्डी देवी का ऑपरेशन कर पथरी को निकाल दिया. लेकिन ऑपरेशन होने के बाद गुड्डी देवी की तबीयत बिगड़ने लगी. मरीज की तबीयत अधिक बिगड़ने पर चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ को अवगत कराया गया. लेकिन शिकायत के बावजूद भी चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंग स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया. ज्यादा तबियत बिगड़ने पर मरीज को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बाहर रेफर कर दिया.

रिपोर्ट में बताया महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन मध्य प्रदेश के नजदीकी जिला ग्वालियर ले गए. जहां निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर गुड्डी देवी को मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सिकरवार पर उपचार के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने पीएमओ डॉ. सिकरवार के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डॉ. समरवीर ने बताया मरीज गुड्डी देवी का जिला अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ था. रात्रि में तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया. उन्होंने बताया मरीज को हार्ट अटैक की शिकायत हुई थी. अटैक पड़ने के कारण मरीज की मौत हुई है. उन्होंने परिजनों के आरोपों को निराधार और तथ्यहीन बताया है.

धौलपुर. जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार पर लापरवाही से महिला का उपचार करने का आरोप लगा है. इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया है. पीड़ित परिवार ने पीएमओ पर लापरवाही से ऑपरेशन करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढे़ं: Exclusive : मेरे काम से कौन खुश और कौन नाराज इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता: सतीश पूनिया

कोतवाली थाने में श्रीनिवास गुर्जर ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि उसने अपनी चाची गुड्डी देवी को पेट में दर्द की शिकायत होने पर 12 फरवरी 2021 को जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार को दिखाया था. पीएमओ सिकरवार ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण कर पेट में पथरी बताकर ऑपरेशन का सुझाव दिया था. रिपोर्ट में बताया कि उस समय पर महिला की सामान्य स्थिति थी. चिकित्सक के सुझाव के मुताबिक 17 फरवरी को जिला अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में ऑपरेशन के लिए गुड्डी देवी को भर्ती करा दिया.

पथरी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत

जिसके बाद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने अपनी टीम के साथ गुड्डी देवी का ऑपरेशन कर पथरी को निकाल दिया. लेकिन ऑपरेशन होने के बाद गुड्डी देवी की तबीयत बिगड़ने लगी. मरीज की तबीयत अधिक बिगड़ने पर चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ को अवगत कराया गया. लेकिन शिकायत के बावजूद भी चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंग स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया. ज्यादा तबियत बिगड़ने पर मरीज को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बाहर रेफर कर दिया.

रिपोर्ट में बताया महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन मध्य प्रदेश के नजदीकी जिला ग्वालियर ले गए. जहां निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर गुड्डी देवी को मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सिकरवार पर उपचार के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने पीएमओ डॉ. सिकरवार के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डॉ. समरवीर ने बताया मरीज गुड्डी देवी का जिला अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ था. रात्रि में तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया. उन्होंने बताया मरीज को हार्ट अटैक की शिकायत हुई थी. अटैक पड़ने के कारण मरीज की मौत हुई है. उन्होंने परिजनों के आरोपों को निराधार और तथ्यहीन बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.