जयपुर. रेनवाल कस्बे से महज 8 किलोमीटर दूर खाचरियावास गांव में एक 70 साल की महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई. जिसके बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया. महिला कैंसर पीड़ित है और पिछले 20 दिन से सप्ताह में दो दिन जयपुर में एसएमएस और निजी हॉस्पिटल में ईलाज के लिए जा रही थी. शनिवार को महिला की कोरोना जांच की गई थी जिसमें वो पॉजिटिव पाई गई है.
ब्लॉक सीएमएचओ सुनील धायल ने बताया कि बुर्जग महिला को सीकर के सांवली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. परिवार के 12 लोगों को गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर और 23 लोगों को होम आईसोलेट किया गया है. महिला के संपर्क में आए अन्य 32 लोगों को भी होम आईसोलेट किया गया है. जिसमें रेनवाल तहसील के बधाल पंचायत के पांच लोग भी शामिल है.
चिकित्सा टीम ने क्वारेंटाइन सेंटर से परिवार के लोगों के सेंपल लिए है. इसके साथ ही गांव को सैनिटाइज भी करवाया गया. महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवा, तहसीलदार गंभीर सिंह और दांतारामगढ़ थानाप्रभारी लालसिंह यादव ने गांव का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं रेनवाल के सरहद पर बसा खाचरियावास गांव में महिला के कोरोना पॉजिटव आने के बाद पुलिस ने सीकर जिले की सीमा को सील कर दिया है. किसी भी व्यक्ति को पूरी पड़ताल के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है. गौरतलब है की रेनवाल व्यापारिक मंडी होने से खाचरियावास सहित कई गांवों के लोग यहां खरीददारी करने आते है.