बस्सी (जयपुर). जयपुर जिले के बस्सी क्षेत्र इलाके के बिहारीपुरा स्थित पानी की टंकी के पास एक कमरे में संदिग्ध हालत एक महिला का शव पड़ा मिला (Woman Body Found in Jaipur) है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. मृतका अपने परिजन के पास 10 सालों से रह रही थी. जानकारी के मुताबिक महिला पानी की टंकी के पास अलग कमरा बनाकर रहती थी.
पढ़ें: डूंगरपुर: ससुराल में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, पीहर पक्ष ने जताया हत्या का शक
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार शाम से महिला को नहीं देखा और कमरे का गेट भी बंद था. इस पर पड़ोसियों ने कमरा खोलकर देखा तो चारपाई पर खून से सना शव पड़ा मिला. इस पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व राजीव प्रचार सहित आला अधिका मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.