कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना क्षेत्र के सबरामपुरा गांव में बीते आठ दिन पहले एक व्यक्ति द्वारा सुसाइड मामले में नया मोड़ आया है. मामले में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की थी.
जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया, अवैध संबंधों और हत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए जयपुर पश्चिम के सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया. वहीं एक ऐसा मामला कालवाड़ थाना क्षेत्र के सबरामपुरा में हुआ, जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की. वहीं हत्या को दोनों ने मिलकर आत्महत्या का करार दिया था. डीसीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी राम सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा और कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी को निर्देशित किया. वहीं झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपर विजन में टीम गठित की गई.
यह भी पढ़ें: नागौर में पत्नी के लिव-इन पार्टनर को पति ने उतारा मौत के घाट
थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी बताया, 21 अप्रैल सुबह सुसाइड की सूचना पर थानाधिकारी सहित कालवाड़ पुलिस क्षेत्र के गांव सबरामपुरा पहुंची. वहीं व्यक्ति साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से लटका मिला. इस पर पुलिस ने शव को उतारकर अस्पताल भिजवाया. मृतक के भाई ने कालवाड़ थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की. मृतक के भाई राजकुमार ओझा ने बताया, 21 अप्रैल को उसके चचेरे भाई का सुबह 6 बजे फोन आया था, जहां पर चचेरे भाई का छोटा भाई घनश्याम राकेश के घर गया तो राकेश का शव फर्श पर पड़ा मिला. वहीं पास ही बेठी पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि रात को राकेश ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद कालवाड़ पुलिस ने महिला के प्रेमी को गांव सबरामपुरा से ही गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: अजमेर: पारिवारिक कलह के चलते धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की हत्या
वहीं मृतक की पत्नी को गांव किशोरपुरा से उसके जेठ के घर से दबोचा. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने ले आई, थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने कड़ी पूछताछ की तो दोनों ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देना कबूला. हत्या के आरोपी मंजू ओझा (34) निवासी तीजा नगर गांव सबरामपुरा थाना क्षेत्र कालवाड़ और बिरेश ओझा (28 गांव सबरामपुरा थाना क्षेत्र कालवाड़ से गिरफ्तार किया. पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.