जयपुर. राजधानी के भांकरोटा थाने में 54 साल महिला की ओर से अपने पति के खिलाफ शराब के नशे में बेटी और पत्नी को बंधक बनाकर दरिंदगी करने का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. पीड़ित महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसका पति शराब के नशे में वहशीपन पर उतर आता है और बेटी-मां को कई दिनों तक बंधक बनाकर रखता है.
यह भी पढ़ेंः गहलोत, माकन और डोटासरा के बीच राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चला महामंथन, सीएम आवास पर आज होगी बैठक
पीड़ित महिला की ओर से भांकरोटा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है कि शराब के नशे में आरोपी पति की ओर से महिला के शरीर को दांतो से और अन्य वस्तुओं से काट कर अनेक घाव कर दिए गए हैं. वहीं, अपनी बेटी की शादी के लिए महिला ने जो जेवर बनवाए थे उन जेवरों को भी शराबी पति ने शराब के लिए बेच दिया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति धन्नालाल की तलाश में जुट गई है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
राजधानी के खोनागोरियां थाने में एक युवती ने शंकर लाल मीणा नामक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शंकर लाल मीणा ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर गर्भपात भी करवा दिया. वहीं, जब पीड़िता लगातार शादी करने का दबाव बनाने लगी तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.