जयपुर. पूरे विश्व में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया है. संयुक्त राष्ट्र में इस वर्ष की अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की थीम ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन है. ये उन लोगों को समर्पित है जो देश की शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं के उत्थान का काम कर रहे है.
विश्व युवा दिवस के मौके पर राजधानी जयपुर के युवाओं ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव हो रहे हैं लेकिन फिर भी बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में देश की सरकारों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी भर्तियां निकालनी चाहिए जिससे युवाओं का भविष्य सुधर सके.जितने भी अटकी हुई भर्तियों है उसे शीघ्र भरा जाए और साथ ही नई भर्तीयां निकाली जाए जिससे युवा को रोजगार मिल सके. साथ ही उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार ने युवाओ के लिए स्किल डेवलपमेंट को प्राथमिकता देते हुए स्किल डेवलपमेंट कोर्स की शुरुआत की है.
यह भी पढ़े: जयपुर: चाकसू में फाटक तोड़ती हुई जीप इंदौर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकराई...उड़े परखच्चे
वहीं दूसरे लोगो ने कहा कि आज के युवा अपने लक्ष्य से भटक चुका है. ऐसे में जरूरत है कि युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहे. साथ ही आज के युवा नशे की लत में डूब चुके है उनको नशा छोड़कर देश का भविष्य बनना चाहिए. आज के युवा नशा ना करे इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरुरत है. साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलानी चाहिए जिससे देश का भविष्य बन सके.