इटावा (कोटा). जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही ऑक्सीजन की कमी के चलते हर कोई परेशान है लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को दूर करने को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाए भी आगे आ रही है. ऐसे ही जिले के सुल्तानपुर कस्बेवासियों ने एक मिसाल पेश कर संकट की घड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी दूर करने को बीड़ा उठाया है. इसमें एसडीएम राजेश डागा की अनोखी पहल रंग ला रही है.
ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की शिकायतें आने पर वेल्डिंग शॉप से ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्रित कर एक बड़ी राहत दी है. यहां एसडीएम राजेश डागा ने सोशल मीडिया पर वेल्डिंग कार्य करने वाले लोगों से अपील की थी कि कोराना महामारी संक्रमण के घातक प्रहार को देखते हुये कई स्थानों पर आक्सीजन की कमी से संक्रमित मरीजों का जीवन खतरे में आ रहा है और लोहे के टुकडों को जोड़ने से कई महत्वपूर्ण है किसी भी जीव की सांसे जोड़ना, उनको बचाना, इसलिये यदि आपके पास ऑक्सीजन सिलेंडर है तो आप नजदीक अस्पताल को उपलब्ध करवा दें. एसडीएम ने सभी वेल्डिंग व्यवसाय वालों से मदद की अपील करते हुए उनके पास जितने भी भरे खाली सिलेंडर है, वो उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी और चिकित्सा प्रभारी के पास जमा करवाने की अपील की.
यह भी पढ़ें. INOX उद्योग इकाई दे रहा ऑक्सीजन सिलेंडर, मरीजों को मिल रहा जीवनदान
एसडीएम के अभियान की पहल पर सुल्तानपुर व्यापार महासंघ उत्साह के साथ आगे आया. जहां सुल्तानपुर क्षेत्र से व्यापारियों ने कुल 17 भरे हुए और 10 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्रित कर एसडीएम की मौजूदगी में बीसीएमओ सुल्तानपुर को जमा करवाए, जहां से इन्हें जिला कलेक्टर के आदेशानुसार मेडिकल कॉलेज कोटा में जमा करवाने को भेज दिया है.