जयपुर. जिले में शनिवार को महाकवि जयशंकर प्रसाद फाउंडेशन की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया. जिसका विषय 'मानव और प्रकृति का संतुलन' था. इस कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित पर्यावरणविद और ख्यातिलब्ध डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने अपना योगदान दिया.
वेबिनार का प्रारंभ महाकवि जयशंकर प्रसाद फाउंडेशन की डेवलपमेंट डायरेक्टर मेघा शर्मा ने अतिथियों के स्वागत से किया. फाउंडेशन की अध्यक्षा प्रोफेसर रमा के सानिध्य में हो रहे इस कार्यक्रम में रेशमा खान ने मुख्य अतिथि के रूप में वेबिनार में शिरकत की. वहीं प्रोफेसर रमा ने अपने संबोधन में फाउंडेशन के बारे में बताया और उन्होंने प्रसाद साहित्य में निहित प्रकृति के बिंदुओं को आज के विषय से जोड़ा और उनके साहित्य की प्रासंगिकता को रेखांकित किया.
रेशमा खान ने अपने जीवन अनुभव को साझा करते हुए पर्यावरण की विषमता पर चिंता व्यक्त की. पर्यावरणविद डॉ कमल सुजीत ने मौजूदा समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए उनके समाधान से अवगत करवाया. इसके साथ ही पर्यावरण से जुड़े कई पहलुओं को पटल पर साझा किया. वहीं, फिजिशियन डॉ अजीत सिंह ने आज के समय कोरोना काल में इम्यून सिस्टम को कैसे बढ़ाये उस पर जोर दिया. वेबिनार में ऑर्गेनिक फार्मिंग के विषय पर भी सभी दर्शकों को जानकारियां दी और ऑर्गेनिक पदार्थों के लाभ भी बताएं. जिसमें हरियाणा में किस तरह इसकी खेती से अच्छा विकास हो रहा है यह भी बताया गया.