जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ ही दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी का दौर जारी था. लेकिन प्रदेश में रविवार रात से ही कई इलाकों में हल्की बारिश के चलते आसमान में बादल छाए हुए हैं.
बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार तक पहुंच गया था. ऐसे में आज सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिला. जिसके चलते तापमान में कमी भी देखने को मिल रही है. जहां प्रदेश में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया था, तो वहीं अब बारिश के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
ये पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू
इसके साथ ही बाड़मेर जिले में भी तापमान 40 डिग्री के नीचे आ गया. फिलहाल किसी भी शहर में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया है. वहीं बात राजधानी जयपुर के तापमान की करें तो, जयपुर के तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली. जिसका साथ ही जयपुर का तापमान गिरकर 36 डिग्री पर आ गया है. वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो, बीती रात भी तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है.
ये पढ़ें- लॉकडाउन को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का EXCLUSIVE INTERVIEW...
वहीं प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो बीते दिनों ही प्रदेश में 19 और 20 अप्रैल को कई जिलों में बारिश होने का संभावना जताई गई थी. जिसके बाद देर रात से ही प्रदेश भर में बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं अब प्रदेश भर में बारिश के चलते तेज ठंडी हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है.जिसके चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 23 मार्च तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी भी जारी करी है.
बता दें कि राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो, मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 अप्रैल तक श्रीगंगानगर ,जोधपुर ,बीकानेर ,नागौर ,झुंझुनू ,सीकर, जयपुर, अलवर ,भरतपुर ,दौसा ,अजमेर सहित कई स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.