जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. चाकसू क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश से डूंगरी और लाकावास बांध पर चादर चल रही है, जिससे दर्जनों गांवों का 10 दिनों से पूरी तरह सम्पर्क टूट चुका है.
बता दें कि भारी बारिश के कारण चाकसू से निमोड़िया, बस्सी, सांभरिया सहित दर्जनों गांव में जाने वाले निमोड़िया रोड पर मैदा फैक्ट्री के पास हालोराव के टूटने से अब सड़क पर बनी रपट पर करीब पिछले 11 दिनों से 5 से 6 फीट पानी बह रहा है. इससे दर्जनों गांवों का 10 दिन से पूरी तरह संपर्क टूट चुका है. रास्ता टूट जाने से लोगों को करीब 10 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है. लेकिन पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
पढ़ें - राजसमंद:बारिश के चलते तापमान में गिरावट 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 10 दिन से निमोड़िया रोड की रपट पर 5-6 फीट पानी बह रहा है, जिससे लोगों का यहां से आवागमन का रास्ता पूरी तरह बंद है. लेकिन पालिका प्रशासन की ओर से कुछ नहीं की जा रही है, जबकि यह हाईवे सहित कई दर्जन गांवों को सीधा जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग है.
पढ़ें - प्रदेशभर में औसत से 80 फीसदी ज्यादा बारिश... मौसम विभाग ने फिर जारी किया ऑरेंज अलर्ट
रपट पर पानी, कई गाड़ियों के इंजन हो चुके सीज
रपट पर पानी अधिक होने से कई गाड़ियों के इंजन सीज हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कोई अनजान व्यक्ति लंबे चक्कर से बचने के लिए इस रास्ते से गाड़ी निकाल लेता है तो कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है. रपट पर पानी के अधिक बहाव से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं आसपास के खेत भी पानी से भरा हुआ है, जिससे फसल को भी नुकसान हो रहा है. बता दें कि नगर प्रशासन बारिश से क्षेत्र में बने जलभराव जैसे हालातों से निपटने के लिए मुस्तैद होने का दावा कर रही है परंतु निमोड़िया रोड पर बनी रपट पर 5 से 6 फीट पानी के बहाव को लेकर कोई इंतजाम नहीं है. इस बहाव के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांवों का रास्ता बंद हो गया है और पालिका प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.