ETV Bharat / state

जयपुर में जमकर हुई तेज बारिश, शहर में सालों से सूखे झरने फूटे - जलमहल लबालब भरा

जयपुर में शनिवार सुबह से शाम तक हुई तेज बारिश के चलते क्षेत्र के झरने बहने लगे. सड़कों पर भी पानी इस कदर भर गया कि लोगों को आवाजाही में खासी परेशान का सामना करना पड़ा.

waterfalls starting after heavy rain in Jaipur
जयपुर में जमकर हुई तेज बारिश, शहर में सालों से सूखे झरने फूटे
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:59 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 10:45 PM IST

जयपुर में तेज बारिश के चलते बहने लगे झरने ...

जयपुर. राजधानी में शनिवार सुबह करीब 4 बजे से ही बारिश का दौर देखने को मिला. शाम तक लगातार बारिश होने से शहर में कई जगह पर जलभराव की स्थिति हो गई. जमकर बरसात होने से राजधानी के आसपास के इलाकों में झरना बहने का अद्भुत नजारा भी देखने को मिला. जमवारामगढ़ की पहाड़ियों पर झरने बहने लगे. आसपास के लोग झरनों का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे. वहीं नाहरगढ़ वन अभ्यारण और आसपास की कई पहाड़ियों पर झरने बहते नजर आए. नाहरगढ़ और जयगढ़ की पहाड़ियों पर भी झरना बहता हुआ देखने को मिला.

लंबे समय बाद राजधानी में जमकर बारिश हुई है. बारिश के बीच जयपुरराइट्स बारिश का लुत्फ उठाते हुए नजर आए. बारिश होने से आमेर और आसपास के इलाकों के जल स्रोतों में भी पानी भर गया. शाम को बारिश थमने के बाद लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए आसपास के पर्यटक स्थलों और झरनों पर पहुंचे. काफी संख्या में जयपुराइट्स पहाड़ों पर बहते झरनों में नहाने और मौज मस्ती करने के लिए पहुंचे.

पढ़ें: Heavy Rain in Jaipur : जयपुर बना जलपुर, 152 MM बारिश से बिगड़े हालात, 23 साल बाद छलका कानोता बांध

आमेर और जमवारामगढ़ की पहाड़ियों पर काफी अद्भुत दृश्य देखने को मिला. सावन के महीने में अच्छी बारिश होने से आमेर के जल स्रोतों में भी पानी भरने से रौनक लौटी है. आमेर का मावठा सरोवर और सागर बांध समेत दर्जनों बावड़ियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. आमेर के मावठा सरोवर और सागर बांध पर पहुंचने वाले पर्यटक इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद करते हुए नजर आए.

पढ़ें: Heavy Rain in Rajasthan : जयपुर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति, 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी

कानोता बांध पर चली चादरः कई साल बाद कानोता बांध पर चादर चलती देखने को मिली है. बांध ओवरफ्लो होने के चलते पानी चादर के रूप में नजर आया. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. सुरक्षा के लिहाज से एसडीआरएफ और पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी घटना नहीं हो.

पढ़ें: जिले में बारिश का दौर जारी, माउंट आबू में मौसम हुआ सुहावना, तो जलभराव से हुई समस्या

सड़कें बनी दरियाः राजधानी जयपुर में जोरदार बारिश होने से सरके भी दरिया बनकर बहने लगी सड़कों पर करीब 2 से 3 फीट पानी बहता हुआ नजर आया. इस दौरान लोगों की आवाजाही में काफी मुश्किल हुई. दिल्ली रोड पर शनिवार शाम तक काफी जोरदार पानी बहता रहा. जलमहल लबालब भरा हुआ नजर आया. इस दौरान जल महल के आसपास भी सड़क पर पानी बहने लगा. तेज बारिश के चलते आमेर में हाथी स्टैंड के पास दीवार ढह गई. हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि महल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी की सहायता से रास्ते में गिरे मलबे को साइड में हटवाकर रास्ता सुचारू किया.

जयपुर में तेज बारिश के चलते बहने लगे झरने ...

जयपुर. राजधानी में शनिवार सुबह करीब 4 बजे से ही बारिश का दौर देखने को मिला. शाम तक लगातार बारिश होने से शहर में कई जगह पर जलभराव की स्थिति हो गई. जमकर बरसात होने से राजधानी के आसपास के इलाकों में झरना बहने का अद्भुत नजारा भी देखने को मिला. जमवारामगढ़ की पहाड़ियों पर झरने बहने लगे. आसपास के लोग झरनों का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे. वहीं नाहरगढ़ वन अभ्यारण और आसपास की कई पहाड़ियों पर झरने बहते नजर आए. नाहरगढ़ और जयगढ़ की पहाड़ियों पर भी झरना बहता हुआ देखने को मिला.

लंबे समय बाद राजधानी में जमकर बारिश हुई है. बारिश के बीच जयपुरराइट्स बारिश का लुत्फ उठाते हुए नजर आए. बारिश होने से आमेर और आसपास के इलाकों के जल स्रोतों में भी पानी भर गया. शाम को बारिश थमने के बाद लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए आसपास के पर्यटक स्थलों और झरनों पर पहुंचे. काफी संख्या में जयपुराइट्स पहाड़ों पर बहते झरनों में नहाने और मौज मस्ती करने के लिए पहुंचे.

पढ़ें: Heavy Rain in Jaipur : जयपुर बना जलपुर, 152 MM बारिश से बिगड़े हालात, 23 साल बाद छलका कानोता बांध

आमेर और जमवारामगढ़ की पहाड़ियों पर काफी अद्भुत दृश्य देखने को मिला. सावन के महीने में अच्छी बारिश होने से आमेर के जल स्रोतों में भी पानी भरने से रौनक लौटी है. आमेर का मावठा सरोवर और सागर बांध समेत दर्जनों बावड़ियां पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. आमेर के मावठा सरोवर और सागर बांध पर पहुंचने वाले पर्यटक इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरे और मोबाइल में कैद करते हुए नजर आए.

पढ़ें: Heavy Rain in Rajasthan : जयपुर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति, 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी

कानोता बांध पर चली चादरः कई साल बाद कानोता बांध पर चादर चलती देखने को मिली है. बांध ओवरफ्लो होने के चलते पानी चादर के रूप में नजर आया. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे. सुरक्षा के लिहाज से एसडीआरएफ और पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी घटना नहीं हो.

पढ़ें: जिले में बारिश का दौर जारी, माउंट आबू में मौसम हुआ सुहावना, तो जलभराव से हुई समस्या

सड़कें बनी दरियाः राजधानी जयपुर में जोरदार बारिश होने से सरके भी दरिया बनकर बहने लगी सड़कों पर करीब 2 से 3 फीट पानी बहता हुआ नजर आया. इस दौरान लोगों की आवाजाही में काफी मुश्किल हुई. दिल्ली रोड पर शनिवार शाम तक काफी जोरदार पानी बहता रहा. जलमहल लबालब भरा हुआ नजर आया. इस दौरान जल महल के आसपास भी सड़क पर पानी बहने लगा. तेज बारिश के चलते आमेर में हाथी स्टैंड के पास दीवार ढह गई. हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि महल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी की सहायता से रास्ते में गिरे मलबे को साइड में हटवाकर रास्ता सुचारू किया.

Last Updated : Jul 29, 2023, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.