जयपुर. बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना में मरम्मत कार्यों के लिए एक बार फिर शटडाउन लिया जा रहा है. 23 अगस्त बुधवार को 6 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा. इसके कारण जयपुर शहर के इलाकों में बुधवार को शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. यह जानकारी जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने सोमवार को दी. अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि बीसलपुर इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 33 के वी एचटी लाइन के पास लगे पुराने विद्युत पोल को हटाने के लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का विद्युत शटडाउन लिया जाएगा.
इस दौरान बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के बीसलपुर पम्पिंग स्टेशन से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी. राठौड़ ने बताया कि शटडाउन के चलते जयपुर शहर में मुख्य रूप से प्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइन, ज्योति नगर, शान्ति नगर, सिन्धी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर ट्रक स्टैंड, मानसरोवर, श्याम नगर विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर केम्पस, झोटवाड़ा, वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालबाड़ी की जलापूर्ति बाधित रहेगी.
पढ़ें: Jaipur Discom : मेंटेनेंस के नाम पर पावर शटडाउन जारी, 15 अक्टूबर तक रहेगी परेशानी...
इसके अलावा बनीपार्क, अम्बाबाड़ी, जगतपुरा, खो नागोरियान, इन्दिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाष नगर और गोविंद नगर क्षेत्र में शाम को होने वाली पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी. इसके अलावा चारदीवारी क्षेत्र के घाटगेट, मोदीखाना, रामचंद्र चौकडी, बास बदनपुरा 86 और 89 की जलापूर्ति सम्पूर्ण रूप से बाधित रहेगी. राठौड़ ने कहा कि अति आवश्यक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह 6 घंटे का शटडाउन लिया जा रहा है. अतः प्रभावित क्षेत्रों के लोग पानी का भण्डारण कर लें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो.
पढ़ें: 24 घंटे का शटडाउन, शुक्रवार को जयपुर शहर और ग्रामीण इलाकों में नहीं आएगा पानी
आपको बता दें कि बीसलपुर-जयपुर पेयजल परियोजना में मरम्मत कार्यों के लिए कई बार शटडाउन लिया जाता है, जिसके कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अलग-अलग कामों के लिए शटडाउन लेने से विभाग के इंजीनियरों पर भी सवाल उठते रहे हैं. कई बार समय पर काम नहीं होने से शटडाउन का समय बढ़ जाता है. उस परिस्थिति में पानी नहीं आने से आमजनता ज्यादा परेशान होती है.