जयपुर. प्रदेश की राजधानी के आमेर क्षेत्र में के बाशिंदे वर्तमान में पानी के संकट से जूझ रहे हैं. वहीं, अब ये जलसंकट यहां के युवाओं के लिए शादी-विवाह के लिए भी भारी पड़ता दिखाई देने लगा है. क्षेत्र में पानी की समस्या के चलते हालात यह हो गए हैं कि यहां के कोली मोहल्ले में कोई पिता अपनी बेटी ब्याहने को तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की समस्या होने से कोई भी रिश्ता तय करने को तैयार नहीं हो रहा है. जो भी शादी का रिश्ता लेकर पहुंचता है तो वह पानी की समस्या को देखकर वापस लौट जाता है.
दरअसल, आमेर क्षेत्र में पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. इस समस्या से परेशान स्थानीय लोगों के सामने जहां एक-एक दिन बीतने के साथ ही पानी की समस्या बड़ी चुनौती बनती जा रही है. वहीं, अब यहां के युवाओं के शादी-विवाह के लिए रिश्तों पर भी इसका असर पड़ने लगा है.
आमेर निवासी नंदकिशोर महावर ने बताया कि पानी की समस्या से अब तो हमारे युवाओं की शादी के लिए भी रिश्ते भी नहीं हो पा रहे हैं. रिश्ते के लिए कई लोग आमेर तो पहुंचते हैं, लेकिन इलाके में पहुंचते ही खाली पानी की टंकी, बर्तन और डिब्बे देखकर वापस ही लौट जाते हैं. क्षेत्र के लोग पानी के टैंकर के आने के इंतजार में घरों के बाहर बैठे दिखाई देते हैं. रिश्ता लेकर आने वाले भी कहते हैं कि रिश्ता कैसे करें, आपके यहां तो पीने का पानी का ही अकाल पड़ा हुआ है. जहां देखो खाली पानी की टंकी और बर्तन ही दिखाई देते हैं.
इस समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं. जलदाय विभाग की ओर से सप्लाई किए जा रहे पानी के टैंकर भी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं. इसके लिए अधिकारियों से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. साथ ही नियमित रूप से पानी के टैंकर भिजवाने की मांग भी की है. आमेर के लोगों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायतें करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पानी के टैंकर लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि टैंकर बेचे जा रहे हैं और लोगों से भी टैंकर चालक पैसे वसूल रहे हैं. कई कॉलोनियों में तो दो-दो महीनों से पानी नहीं पहुंच रहा है. जल संकट से परेशान महिलाएं सुबह जल्दी उठकर दूरदराज के क्षेत्रों से पानी लाने के लिए लग जाती है. जिससे घर के बाकी काम भी नहीं हो पाते हैं. क्षेत्र में पेयजल किल्लत ने स्थानीय लोगों की जिंदगी में कई परेशानियां खड़ी कर दी है.