बगरू (जयपुर). जिले की बगरू थाना पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी 3 सितंबर 2020 को एक मकान से सोने-चंदी के जेवर, नकदी और घरेलू सामान चोरी कर ले गया था.
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम रिचा तोमर ने बताया कि 3 सितंबर 2020 को परिवादी ममता देवी के कमल विहार कॉलोनी झाग स्टैंड स्थित मकान में अज्ञात चोर घरेलू सामान व सोने चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए थे. जिसमें पीड़ित परिवार ने बगरू पुलिस में परिवाद दर्ज करवाया था. अभियुक्त राजू नायक पुत्र गोपाल निवासी ग्राम सेवा दूदू हाल निवासी गौरव सिटी कुमावतों की ढाणी के पास रामपुराउती रोड बगरू व किशन राणा पुत्र बबलु राणा निवासी बदायूं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: सीकर : बेटे की मौत से गमजदा परिवार की पहले से थी मास सुसाइड की तैयारी, बेटी के हाथ पर मिली ये निशानी
इन आरोपियों के सोने व चांदी के जेवर व अन्य सामान बरामद कर लिया गया था. अभियुक्तों के साथी शकूर अली पुत्र मोहम्मद मीजान निवासी मीणा की ढाणी कच्ची बस्ती वार्ड नंबर 10 बगरू, पुलिस के पकड़े जाने के डर से फरार हो गया था. अभियुक्त की तलाश के लिए वैशाली नगर एसीपी राय सिंह बेनीवाल के निर्देशन में बगरू थाना अधिकारी रतनलाल खोईवाल के सुपरविजन में टीम गठित की गई.
टीम ने फरार अभियुक्त शकूर अली को धर दबोचा. अभियुक्त नकबजनी करने के कई मामलों में झोटवाड़ा थाना और पुलिस थाना सदर जयपुर में गिरफ्तार हो चुका है. अभियुक्त से प्रकरण में पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है. अभियुक्त के खिलाफ जयपुर शहर के पांच थानों में मुकदमें दर्ज हैं.