ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल की दीवार गिरी, दबने से 12 वर्षीय बालक गंभीर घायल - विद्यालय की दीवार भरभरा कर गिर गई

भरतपुर के डीग कस्बे में एक सरकारी विद्यालय की दीवार भरभरा कर गिर गई. इसके नीचे दबने से एक छात्र बुरी तरह से घायल हो गया.

wall of a school collapsed in Bharatpur
दीवार के नीचे दबने से बालक घायल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2023, 3:45 PM IST

भरतपुर. डीग कस्बे के एक सरकारी विद्यालय की दीवार गुरुवार दोपहर को अचानक से गिर गई. टॉयलेट करने गया एक बालक दीवार के नीचे दब गया. दीवार के नीचे दबने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्कूल स्टाफ और बच्चों ने घायल बालक को दीवार के नीचे से बाहर निकाल कर डीग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत को देखते हुए आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि स्कूल की दीवार लंबे समय से जर्जर हालत में थी. घायल बच्चे के पिता राजू ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा अंशु कस्बा के मसानी मोहल्ला स्थित दामोदर लाल गुप्ता राजकीय विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ता है. गुरुवार करीब 11 बजे वो स्कूल के शौचालय में टॉयलेट करने गया था. जैसे ही वो टॉयलेट कर लौट रहा था, तो स्कूल की दीवार उसके ऊपर गिर गई. अंशु दीवार के नीचे दब गया. दीवार गिरने की आवाज सुनते ही पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल स्टाफ और बच्चे दीवार की तरफ दौड़े और दीवार के नीचे से घायल अंशु को बाहर निकाला.

पढ़ें: उदयपुर में दर्दनाक हादसा, दीवार ढहने से 2 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

घायल अंशु को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायल बच्चे के पिता राजू ने बताया कि स्कूल की वह दीवार लंबे समय से जर्जर हालत में थी. लेकिन स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ ने कभी उसे पर गौर नहीं किया. यदि स्कूल के जिम्मेदारों ने समय रहते दीवार की मरम्मत करा दी होती, तो आज मेरा बेटा दीवार के नीचे दबकर जिंदगी और मौत से नहीं लड़ रहा होता. फिलहाल घायल बालक का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.

भरतपुर. डीग कस्बे के एक सरकारी विद्यालय की दीवार गुरुवार दोपहर को अचानक से गिर गई. टॉयलेट करने गया एक बालक दीवार के नीचे दब गया. दीवार के नीचे दबने से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्कूल स्टाफ और बच्चों ने घायल बालक को दीवार के नीचे से बाहर निकाल कर डीग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत को देखते हुए आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि स्कूल की दीवार लंबे समय से जर्जर हालत में थी. घायल बच्चे के पिता राजू ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा अंशु कस्बा के मसानी मोहल्ला स्थित दामोदर लाल गुप्ता राजकीय विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ता है. गुरुवार करीब 11 बजे वो स्कूल के शौचालय में टॉयलेट करने गया था. जैसे ही वो टॉयलेट कर लौट रहा था, तो स्कूल की दीवार उसके ऊपर गिर गई. अंशु दीवार के नीचे दब गया. दीवार गिरने की आवाज सुनते ही पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल स्टाफ और बच्चे दीवार की तरफ दौड़े और दीवार के नीचे से घायल अंशु को बाहर निकाला.

पढ़ें: उदयपुर में दर्दनाक हादसा, दीवार ढहने से 2 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

घायल अंशु को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आरबीएम जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायल बच्चे के पिता राजू ने बताया कि स्कूल की वह दीवार लंबे समय से जर्जर हालत में थी. लेकिन स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ ने कभी उसे पर गौर नहीं किया. यदि स्कूल के जिम्मेदारों ने समय रहते दीवार की मरम्मत करा दी होती, तो आज मेरा बेटा दीवार के नीचे दबकर जिंदगी और मौत से नहीं लड़ रहा होता. फिलहाल घायल बालक का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.