जयपुर/चाकसू. गर्मी शुरू होते ही चाकसू उपखंड क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है. कई इलाकों में पर्याप्त पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोग पीने के पानी के लिए त्रस्त है. शुक्रवार सुबह पेयजल संकट से परेशान टूटोली गांव के ग्रामीण बीसलपुर के स्थानीय दफ्तर पर पहुंचकर और पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना हैं कि पानी की समस्या करीब एक साल से है, लेकिन गर्मी की शुरूआत होते ही समस्या और बढ़ गई है. अब केवल 4-5 दिन में एक बार ही पेयजल आपूर्ति हो रही है, जिससे ग्रामीण पानी के लिए कुएं और नलकूप अन्य के सहारे ही है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने चेतावनी दी की समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन होगा.
ग्रामीण कालूराम सारण ने बताया कि ग्रामीण परेशान होकर आज बीसलपुर प्लांट के स्थानीय दफ्तर पहुंचे. यहां कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं मिला, जिससे ग्रामीण नाराज हो गए और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. लोगों ने प्रशासन और पेयजल व्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी की. पानी की संकट से ग्रामीण इतने नाराज दिखाई दिए की वह पानी की टंकी पर चढ़ गए और कहा कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती हम नीचे नहीं आएंगे.
पढ़ें : अजमेर में बैंक से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा,अधिकारियों पर लगाए रिश्वत मांगने के आरोप
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता शुरू की. अधिकारियों की तरफ से समस्या के समाधान के लिए लिखित में आश्वासन मिलने के बाद पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण नीचे उतारे. इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही.