जयपुर. जिले के फागी में सोमवार को रेनवाल मांजी टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मनमर्जी के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. यहां पर आस-पास के सटे गांवों के ग्रामीणों ने टोल कर्मियों की मनमानी के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने टोल मैनेजर अरविंद यादव से टोल कर्मचारियों के व्यवहार सहित कई शिकायतें की. साथ ही टोल प्लाजा से सटे गांवों के ग्रामीणों ने टोल मैनेजर से मांग रखी कि हमें टोल मुक्त रखा जाए.
बताया जाता है कि टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी वाहन चालकों के साथ बेहद गलत तरीके से बात करते हैं. साथ ही आस-पास के ग्रामीणोंं ने जानकारी दी कि टोल प्रशासन की ओर से जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर जो सुविधाएं वाहन चालकों को मिलनी चाहिए, वो सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
ग्रामीणोंं के मुताबिक टोल प्रशासन वाहन चालकों को अधूरी सुविधाएं देकर टोल पूरा वसूल कर रह है. साथ ही ग्रामीणों ने टोल प्रशासन को ये भी चेतावनी दी कि अगर आस-पास के सटे गांवों के ग्रामीणों को टोल मुक्त नहीं किया गया तो टोल प्लाजा पर बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा.
इसके अलावा ग्रामीणों ने टोल प्रशासन पर ये भी आरोप लगाया कि अपने चहेतों से टोल वसूल नहीं किया जा रहा है, जबकि टोल प्लाजा के करीब एक किलोगमीटर की दूरी में रहने वाले वाहन चालकों से भी टोल वसूल किया जा रहा है. टोल पार करने के बाद 500 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप स्थित है. यहां हमेशा पेट्रोल लेने के लिए ग्रामीणों का आना-जाना होता रहता है. इस दौरान हर बार उनसे टोल वसूल किया जाता है.