ETV Bharat / state

डूंगरीखुर्द को जोबनेर पंचायत समिति में जोड़ने का ग्रामीणों ने जताया विरोध, चुनाव बहिष्कार करने का किया एलान

जयपुर के रेनवाल में ग्रामीणों ने शुक्रवार को डूंगरीखुर्द ग्राम पंचायत को जोबनेर पंचायत समिति में जोड़ने का विरोध जताया. ऐसे में पंचायत के कई ग्रामीणों ने रेनवाल के तहसील कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताया.

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:23 PM IST

Dungrikhurd to Jobner Panchayat Samiti, डूंगरीखुर्द को जोबनेर पंचायत समिति में जोड़ने
ग्रामीणों ने जताया विरोध

रेनवाल (जयपुर). क्षेत्र में शुक्रवार को पंचायत के कई ग्रामीणों ने डूंगरीखुर्द ग्राम पंचायत को जोबनेर पंचायत समिति में जोड़ने का विरोध करते हुए रेनवाल तहसील कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने पंचायत को वापिस रेनवाल पंचायत समिति में जोडने की मांग की. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी भी दी.

वहीं बाद में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सुमन चौधरी को सौंपकर डूंगरीखुर्द को रेनवाल पंचायत समिति में जोडने की मांग की. ग्रामीणों ने तहसील के सामने धरना देते हुए बताया कि डूंगरीखुर्द पंचायत पहले से ही रेनवाल तहसील के अंतर्गत आती है.

ऐसे में इसे 35 किलोमीटर दूर जोबनेर में जोड़ा गया है, जो सरासर गलत है और ग्रामीणों के साथ अन्याय है. क्योंकि जोबनेर 35 किलोमीटर दूर है, ऐसे में वहीं जाने के लिए सीधा साधन भी नहीं है. पहले रेनवाल आकर जोबनेर जाना पड़ता है, जबकि रेनवाल की दूरी मात्र 13 किलोमीटर ही है. इसके साथ ही डूंगरीखुर्द पंचायत पहले से ही फुलेरा विधानसभा का हिस्सा है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: कलेक्टर ने ली सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

जबकि जोबनेर पंचायत समिति में शामिल तकरीबन सभी ग्राम पंचायतें झोटवाड़ा विधानसभा की है. ग्रामीणों ने डूंगरीखुर्द को वापिस रेनवाल पंचायत समिति में जोडने की मांग की है, वहीं मांग पूरी नहीं होने पर आगामी पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के बहिष्कार करने की चेतावनी दी.

रेनवाल (जयपुर). क्षेत्र में शुक्रवार को पंचायत के कई ग्रामीणों ने डूंगरीखुर्द ग्राम पंचायत को जोबनेर पंचायत समिति में जोड़ने का विरोध करते हुए रेनवाल तहसील कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने पंचायत को वापिस रेनवाल पंचायत समिति में जोडने की मांग की. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी भी दी.

वहीं बाद में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सुमन चौधरी को सौंपकर डूंगरीखुर्द को रेनवाल पंचायत समिति में जोडने की मांग की. ग्रामीणों ने तहसील के सामने धरना देते हुए बताया कि डूंगरीखुर्द पंचायत पहले से ही रेनवाल तहसील के अंतर्गत आती है.

ऐसे में इसे 35 किलोमीटर दूर जोबनेर में जोड़ा गया है, जो सरासर गलत है और ग्रामीणों के साथ अन्याय है. क्योंकि जोबनेर 35 किलोमीटर दूर है, ऐसे में वहीं जाने के लिए सीधा साधन भी नहीं है. पहले रेनवाल आकर जोबनेर जाना पड़ता है, जबकि रेनवाल की दूरी मात्र 13 किलोमीटर ही है. इसके साथ ही डूंगरीखुर्द पंचायत पहले से ही फुलेरा विधानसभा का हिस्सा है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: कलेक्टर ने ली सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

जबकि जोबनेर पंचायत समिति में शामिल तकरीबन सभी ग्राम पंचायतें झोटवाड़ा विधानसभा की है. ग्रामीणों ने डूंगरीखुर्द को वापिस रेनवाल पंचायत समिति में जोडने की मांग की है, वहीं मांग पूरी नहीं होने पर आगामी पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों के बहिष्कार करने की चेतावनी दी.

Intro:डूंगरीखुर्द ग्राम पंचायत को जोबनेर पंचायत समिति में जोडने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। शुक्रवार को पंचायत के कई ग्रामीणों ने रेनवाल में तहसील कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताया। पंचायत को वापिस रेनवाल पंचायत समिति में जोडने की मांग की, मांग पूरी नहीं होने पर चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी।Body:ग्रंामीणो ग्रामीणों ने तहसील के सामने धरना देते हुए बताया कि डूंगरीखुर्द पंचायत पहले से ही रेनवाल तहसील के अतर्गत आती है, ऐसे में इसे 35किलोमीटर दूर जाेबनेर में जोड़ा गया है, जो सरासर गलत है तथा ग्रामीणों के साथ अन्याय है। क्योंकि जोबनेर 35 किलोमीटर है, जहां जाने के लिए सीधा साधन भी नहीं है। पहले रेनवाल आकर जोबनेर जाना पड़ता है, जबकि रेनवाल की दूरी मात्र 13 किलोमीटर ही है। इसके साथ डूंगरीखुर्द पंचायत पहले से ही फुलेरा विधानसभा का हिस्सा है। Conclusion:जबकि जोबनेर पंचायत समिति में शामिल तकरीबन सभी ग्राम पंचायतें झोटवाड़ा विधानसभा की है। जबकि ग्रामीणों ने डूंगरीखुर्द को वापिस रेनवाल पंचायत समिति में जोडने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आगामी पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावों के बहिष्कार करने की चेतावनी दी। बाद में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सुमन चौधरी को सोंपकर डूंगरीखुर्द को रेनवाल पंचायत समिति में जोडने की मांग की।
विजूयल व बाईट –

विजूयल- रेनवाल तहसील कार्यालय के सामनें धरना देते डूंगरीखुर्द के ग्रामीण।

बाईट-1- डूंगरीखुर्द के ग्रामीण।
बाईट-2- डूंगरीखुर्द के ग्रामीण।
बाईट-3- डूंगरीखुर्द के ग्रामीण।

विजूयल—ईटीवी भारत के लिए शिवराज सिंह शेखावत रेनवाल (जयपुर) की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.