विराटनगर (जयपुर). भाबरू थाना इलाके के हाईवे स्थित एक होटल के बाहर बने शिव मंदिर की सीढ़ियों को तोड़ने को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने होटल कार्मिकों पर आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना पर भाबरू पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश की गई. दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद मामला शांत हुआ.
ग्रामीणों ने बताया कि होटल कार्मिक मंदिर को तोड़कर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि होटल कार्मिकों ने मंदिर के पुजारी के साथ भी मारपीट की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाईश की कोशिश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने. बाद में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई, जिसमें ग्रामीणों ने मंदिर शिफ्ट करने की बात पर सहमति जताई. इसके बाद मामला शांत हुआ और धरना समाप्त किया गया.
पढ़ें. Abu Road Band : भाजपा ने निकाली रैली, टूटे मंदिर के स्थान पर किया हनुमान चालीसा का पाठ
डीवाईएसपी संजीव चौधरी ने बताया कि मंदिर पुजारी की ओर से होटल कार्मिकों के खिलाफ भाबरू पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. होटल कार्मिक ने भी कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मंदिर की शिफ्टिंग को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बन गई है.
जानकारी के मुताबिक हाईवे स्थित एक होटल के पास शिव मंदिर बना हुआ है. आरोप है कि एक दिन पहले होटल कार्मिकों की ओर से मंदिर की सीढ़ियों को तोड़ा गया. साथ ही मंदिर के गुम्बद को तोड़ने का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी लगी तो उनमें रोष व्याप्त हो गया. गुस्साए ग्रामीण दोषियों को गिरफ्तार करने व सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर होटल के बाहर एकत्रित हो गए और धरना शुरू कर दिया है.