जयपुर. बॉलीवुड हॉरर फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट पिंक सिटी जयपुर पहुंचे. यहां वो खुद की निर्देशित फिल्म घोस्ट के प्रमोशनल इवेंट के लिए यहां आए हैं. इस दौरान वैशाली नगर स्थित सिज्ज्लिन सीजर्स में उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. इससे पहले सिज्ज्लिन के सीईओ वनिश चुघ और डायरेक्टर दीपाली चुघ ने विक्रम भट्ट का स्वागत किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी हॉरर फिल्मों में एक संगीत बहुत मीठा होता है. दूसरा रोमांस भी अलग अंदाज में पिरोया जाता है, क्योंकि भूत तो पर्दे पर गाना गाएगा नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब वे यदि कोई रोमांटिक फिल्म बनाना चाहें तो भी दर्शक उसे हॉरर फिल्म की भांति ही देखेंगे.
दर्शकों के फिल्म देखने के नजरिए पर उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे मुल्कों के लोगों से अलग भारत के दर्शक रिश्तों की अहमियत को पर्दे पर देखना चाहते हैं. इसी नजरिए से बॉलीवुड फिल्मों की बुनियाद रखी जाती है. कहानी का ताना-बाना भी रिश्तों के इर्द-गिर्द बुना जाता है. यही कारण है कि यहां हर दर्शक फिल्म को पूरे इमोशंस के साथ देखता है.
पढ़ें- 'शकुंतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर' : यूके शेड्यूल के बाद अब मुंबई, सान्या ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
हॉरर फिल्मों में भूतों के रोल पर उन्होंने कहा कि कोई इंसान भगवान पर आस्था रखता है तो वह उनकी पूजा भी करता है. भूत होते हैं यह मेरी आस्था है. जीवन में कई ऐसी घटनाएं हुई है, जिससे मेरा भरोसा बढ़ गया है कि भूत होते हैं. हालांकि निजी तौर पर मैं बड़ा ही डरपोक हूं. मुझे भी अपनी बनाई फिल्मों से डर लगता है. यदि जब मैं डरूंगा नहीं तो मेरी हॉरर फिल्मों से दर्शकों को कैसे डरा पाऊंगा. उन्होंने कहा कि आत्मा अजर-अमर होती है.