ETV Bharat / state

फिल्म घोस्ट के प्रमोशनल इवेंट के लिए जयपुर पहुंचे डायरेक्टर विक्रम भट्ट, कहा - मुझे भी हॉरर फिल्मों से लगता है डर - vikram bhatt promotional event

घोस्ट के प्रमोशनल इवेंट के लिए बॉलीवुड हॉरर फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट पिंकसिटी आए हुए हैं. यहां उन्होंने फिल्म से जुड़े और निजी घटनाक्रमों के बारे में अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में कई ऐसी घटनाएं हुई है, जिससे मेरा भरोसा बढ़ गया कि भूत होते हैं.

जयपुर खबर, विक्रम भट्ट इन जयपुर, घोस्ट के प्रोफेशनल इवेंट जयपुर में, jaipur news, vikram bhatt promotional event, bhatt promotional event in jaipur
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 10:26 AM IST

जयपुर. बॉलीवुड हॉरर फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट पिंक सिटी जयपुर पहुंचे. यहां वो खुद की निर्देशित फिल्म घोस्ट के प्रमोशनल इवेंट के लिए यहां आए हैं. इस दौरान वैशाली नगर स्थित सिज्ज्लिन सीजर्स में उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. इससे पहले सिज्ज्लिन के सीईओ वनिश चुघ और डायरेक्टर दीपाली चुघ ने विक्रम भट्ट का स्वागत किया.

घोस्ट के प्रमोशनल इवेंट के लिए जयपुर पहुंचे

इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी हॉरर फिल्मों में एक संगीत बहुत मीठा होता है. दूसरा रोमांस भी अलग अंदाज में पिरोया जाता है, क्योंकि भूत तो पर्दे पर गाना गाएगा नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब वे यदि कोई रोमांटिक फिल्म बनाना चाहें तो भी दर्शक उसे हॉरर फिल्म की भांति ही देखेंगे.

पढे़ं- नन्ही स्केटर हंसिका की अनूठी पहल, उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का देगी संदेश

दर्शकों के फिल्म देखने के नजरिए पर उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे मुल्कों के लोगों से अलग भारत के दर्शक रिश्तों की अहमियत को पर्दे पर देखना चाहते हैं. इसी नजरिए से बॉलीवुड फिल्मों की बुनियाद रखी जाती है. कहानी का ताना-बाना भी रिश्तों के इर्द-गिर्द बुना जाता है. यही कारण है कि यहां हर दर्शक फिल्म को पूरे इमोशंस के साथ देखता है.

पढ़ें- 'शकुंतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर' : यूके शेड्यूल के बाद अब मुंबई, सान्या ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

हॉरर फिल्मों में भूतों के रोल पर उन्होंने कहा कि कोई इंसान भगवान पर आस्था रखता है तो वह उनकी पूजा भी करता है. भूत होते हैं यह मेरी आस्था है. जीवन में कई ऐसी घटनाएं हुई है, जिससे मेरा भरोसा बढ़ गया है कि भूत होते हैं. हालांकि निजी तौर पर मैं बड़ा ही डरपोक हूं. मुझे भी अपनी बनाई फिल्मों से डर लगता है. यदि जब मैं डरूंगा नहीं तो मेरी हॉरर फिल्मों से दर्शकों को कैसे डरा पाऊंगा. उन्होंने कहा कि आत्मा अजर-अमर होती है.

जयपुर. बॉलीवुड हॉरर फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट पिंक सिटी जयपुर पहुंचे. यहां वो खुद की निर्देशित फिल्म घोस्ट के प्रमोशनल इवेंट के लिए यहां आए हैं. इस दौरान वैशाली नगर स्थित सिज्ज्लिन सीजर्स में उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. इससे पहले सिज्ज्लिन के सीईओ वनिश चुघ और डायरेक्टर दीपाली चुघ ने विक्रम भट्ट का स्वागत किया.

घोस्ट के प्रमोशनल इवेंट के लिए जयपुर पहुंचे

इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी हॉरर फिल्मों में एक संगीत बहुत मीठा होता है. दूसरा रोमांस भी अलग अंदाज में पिरोया जाता है, क्योंकि भूत तो पर्दे पर गाना गाएगा नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब वे यदि कोई रोमांटिक फिल्म बनाना चाहें तो भी दर्शक उसे हॉरर फिल्म की भांति ही देखेंगे.

पढे़ं- नन्ही स्केटर हंसिका की अनूठी पहल, उदयपुर से दिल्ली तक स्केटिंग कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का देगी संदेश

दर्शकों के फिल्म देखने के नजरिए पर उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे मुल्कों के लोगों से अलग भारत के दर्शक रिश्तों की अहमियत को पर्दे पर देखना चाहते हैं. इसी नजरिए से बॉलीवुड फिल्मों की बुनियाद रखी जाती है. कहानी का ताना-बाना भी रिश्तों के इर्द-गिर्द बुना जाता है. यही कारण है कि यहां हर दर्शक फिल्म को पूरे इमोशंस के साथ देखता है.

पढ़ें- 'शकुंतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर' : यूके शेड्यूल के बाद अब मुंबई, सान्या ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

हॉरर फिल्मों में भूतों के रोल पर उन्होंने कहा कि कोई इंसान भगवान पर आस्था रखता है तो वह उनकी पूजा भी करता है. भूत होते हैं यह मेरी आस्था है. जीवन में कई ऐसी घटनाएं हुई है, जिससे मेरा भरोसा बढ़ गया है कि भूत होते हैं. हालांकि निजी तौर पर मैं बड़ा ही डरपोक हूं. मुझे भी अपनी बनाई फिल्मों से डर लगता है. यदि जब मैं डरूंगा नहीं तो मेरी हॉरर फिल्मों से दर्शकों को कैसे डरा पाऊंगा. उन्होंने कहा कि आत्मा अजर-अमर होती है.

Intro:घोस्ट के प्रोफेशनल इवेंट बॉलीवुड हॉरर फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट पिंकसिटी आएं. जहां उन्होंने फ़िल्म से जुड़े और निजी घटनाक्रमों के बारे में अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन मे कहीं ऐसी घटनाएं हुई है जिससे मेरा भरोसा बढ़ गया की भूत होते है ये मेरी आस्था है.


Body:जयपुर : बॉलीवुड हॉरर फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट पिंक सिटी जयपुर पहुंचे. जहां वो खुद की निर्देशित फिल्म घोस्ट के प्रोफेशनल इवेंट के लिए जयपुर आए है.इस दौरान वैशाली नगर स्थित सिज्ज्लिन सीज़र्स में वो मीडिया से भी मुखातिब हुए. इससे पहले सिज्ज्लिन के सीईओ वनिश चुघ और डायरेक्टर दीपाली चुघ ने विक्रम भट्ट का स्वागत किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी हॉरर फिल्मों में एक संगीत बहुत मीठा होता है और दूसरा रोमांस भी अलग अंदाज में पिरोया जाता है. क्योंकि भूत तो पर्दे पर गाना गाएगा नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि हॉरर फिल्मों में वह काफी मकबूल हो गए हैं. अब यदि कोई रोमांटिक फिल्म बनाना चाहूं तो भी दर्शक उसे हॉरर फिल्म की भांति देखेंगे. वही दर्शकों के फिल्म देखने के नजरिए पर कहा कि दुनिया के दूसरे मुल्कों के लोगों से अलग भारत के दर्शक रिश्तो की अहमियत को पर्दे पर देखना चाहते हैं. इसी नजरिए से बॉलीवुड फिल्मों की बुनियाद रखी जाती है. कहानी का ताना-बाना भी रिश्तो के इर्द-गिर्द बुना जाता है. यही कारण है कि यहां हर दर्शक फिल्मों को पूरे इमोशंस देखता है.

तो वही हॉरर फिल्मों में भूतों के रोल पर उन्होंने कहा, कि कोई इंसान भगवान पर आस्था रखता है तो वे उसकी पूजा करता है. भूत होते हैं यह मेरी आस्था है. जीवन मे कहीं ऐसी घटनाएं हुई है जिससे मेरा भरोसा बढ़ गया है, कि भूत होते हैं. हालांकि निजी तौर पर में बड़ा ही डरपोक हूं. मुझे भी अपनी बनाई फिल्मों से डर लगता है. यदि मैं जब डरूंगा नहीं तो मेरी हॉरर फिल्मों से दर्शकों को कैसे डर आऊंगा. उन्होंने कहा कि शरीर में आत्मा में रहती है. शरीर मर जाता है पर आत्मा अजर-अमर होती है.

बाइट- विक्रम भट्ट, डायरेक्टर, हॉरर फिल्म्स


Conclusion:..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.