ETV Bharat / state

राजस्थान के इस अस्पताल में बड़ी लापरवाही, एक तरफ लाश और दूसरी तरफ कोरोना मरीजों का इलाज, Video Viral - BDM hospital kotputli

राजस्थान के अस्पताल में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां कोटपूतली के BDM अस्पताल के बेड पर शव रखा हुआ हैं और उनके बीच ही कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक एक मरीज जिसकी मौत करीब 3 घंटे पहले हो चुकी थी. फिर भी किसी ने मरीज को वार्ड से हटाया नहीं. जिस वजह से जिंदा मरीज को मृत मरीज के साथ रहना पड़ा, अब अस्पताल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

BDM hospital of jaipur, जयपुर का बीडीएम अस्पताल
3 घंटे तक मृत पड़े मरीज को नहीं हटाया
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:11 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). कोरोना से लड़ने में कोरोना वॉरियर्स अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. दिन हो या रात ये वॉरियर्स खुद की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों को ठीक करने में जुटे हैं. लेकिन प्रदेश के बीडीएम अस्पताल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां बानसूर के एक कोरोना मरीज का कई दिनों से इलाज चल रहा था. लेकिन इस मरीज की कुछ दिनों पहले मौत हो गई, लेकिन वायरल वीडियों में दिख रहा है की मरीज की मौत के 3 घंटे बाद भी मरीज के शव को वार्ड से हटाया नहीं गया.

BDM अस्पताल के कोरोना वार्ड में लाश के बीच मरीजों का इलाज

पढ़ेंः Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 16787

इतना ही नहीं इस वार्ड में और भी मरीज भर्ती हैं. जिन्हें हर समय इंफेक्शन का खतरा रहता है. मगर भर्ती मरीजों के बीच मृत मरीज को 3 घंटे से भी अधिक समय तक रखना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. ये मरीज भी मृत मरीज के साथ वार्ड में रहने को मजबूर थे. इस कोरोना वार्ड में साफ सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जाता है. भर्ती मरीजों का आरोप है कि डस्टबिन की सफाई के लिए कोई नहीं आता. डस्टबिन छोड़िए, यहां बिस्तरों की चादर तक नहीं बदली जाती. मरीज परेशान होकर गंदी चादर को फेंक देते हैं, लेकिन ये बदली नहीं जाती हैं.

पढ़ेंः कोरोना नहीं हुआ खत्म, लोग नहीं सुधरे तो आंकड़े यहीं नहीं रुकने वाले: चिकित्सा मंत्री

मरीजों ने आरोप लगाया है कि यहां डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी दवाइयां दूर से फेंक देते है जाती हैं. खाना वार्ड के बाहर ही रख दिया जाता है. जिसे भूख लगी हो, वो खुद ही बाहर आकर उठा ले. खाना भी समय से नहीं दिया जाता है, और खाने की क्वालिटी भी बेहद खराब. अगर कोरोना वार्ड में ही मरीजों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा तो मरीज कहां जाएगे.

कोटपूतली (जयपुर). कोरोना से लड़ने में कोरोना वॉरियर्स अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. दिन हो या रात ये वॉरियर्स खुद की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों को ठीक करने में जुटे हैं. लेकिन प्रदेश के बीडीएम अस्पताल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां बानसूर के एक कोरोना मरीज का कई दिनों से इलाज चल रहा था. लेकिन इस मरीज की कुछ दिनों पहले मौत हो गई, लेकिन वायरल वीडियों में दिख रहा है की मरीज की मौत के 3 घंटे बाद भी मरीज के शव को वार्ड से हटाया नहीं गया.

BDM अस्पताल के कोरोना वार्ड में लाश के बीच मरीजों का इलाज

पढ़ेंः Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 16787

इतना ही नहीं इस वार्ड में और भी मरीज भर्ती हैं. जिन्हें हर समय इंफेक्शन का खतरा रहता है. मगर भर्ती मरीजों के बीच मृत मरीज को 3 घंटे से भी अधिक समय तक रखना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. ये मरीज भी मृत मरीज के साथ वार्ड में रहने को मजबूर थे. इस कोरोना वार्ड में साफ सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जाता है. भर्ती मरीजों का आरोप है कि डस्टबिन की सफाई के लिए कोई नहीं आता. डस्टबिन छोड़िए, यहां बिस्तरों की चादर तक नहीं बदली जाती. मरीज परेशान होकर गंदी चादर को फेंक देते हैं, लेकिन ये बदली नहीं जाती हैं.

पढ़ेंः कोरोना नहीं हुआ खत्म, लोग नहीं सुधरे तो आंकड़े यहीं नहीं रुकने वाले: चिकित्सा मंत्री

मरीजों ने आरोप लगाया है कि यहां डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी दवाइयां दूर से फेंक देते है जाती हैं. खाना वार्ड के बाहर ही रख दिया जाता है. जिसे भूख लगी हो, वो खुद ही बाहर आकर उठा ले. खाना भी समय से नहीं दिया जाता है, और खाने की क्वालिटी भी बेहद खराब. अगर कोरोना वार्ड में ही मरीजों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा तो मरीज कहां जाएगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.