जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देने जा रही है. इस योजना के पहले चरण के तहत गुरुवार से 40 लाख महिलाओं और बच्चियों को स्मार्टफोन देने की योजना का आगाज भी हो गया. सीएम गहलोत की योजना पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सवाल खड़े किए हैं. राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी सरकार के समय भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत फोन दिया गया. तब इसी कांग्रेस ने चुनावी योजना बताकर आपत्ति दर्ज कराई थी, अब हमारी योजना का नाम बदलकर झूठा क्रेडिट लेने का काम हो रहा है.
शेयर किए महिलाओं की फोटो व वीडियोः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि भामाशाह योजना के पात्र परिवारों को ’भामाशाह डिजिटल परिवार योजना’ के तहत हमारी भाजपा सरकार 1 हजार रुपए की दो किस्तों के माध्यम से स्मार्टफोन वितरित कर डिजिटली सशक्त बनाने का काम पहले ही कर चुकी है. उस समय कांग्रेस ने इसे चुनावी योजना बताकर आपत्ति जताई थी, लेकिन आज वहीं कांग्रेस हमारी योजना का नाम बदलकर झूठा क्रेडिट लेने का काम कर रही है. वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में उस वक्त योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं की फोटो और वीडियो को भी शेयर किया.
![Vasundhara Raje objects smartphone scheme](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-08-2023/rj-jpr-05-vasundhra10aug-pkg-7203319_10082023201807_1008f_1691678887_226.jpg)
पढ़ें: प्रदेश की 40 लाख महिलाओं के हाथों में होगा फ्री मोबाइल, सीएम अशोक गहलोत ने किया योजना का आगाज
स्मार्टफोन योजना का आगाजः बता दें कि प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं को लेकर बड़ा दांव खेला है. गहलोत सरकार प्रदेश की 1.35 करोड़ महिलाओं को इंदिरा गांधी निःशुल्क स्मार्टफोन योजना के तहत फोन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके पहले फेज की शुरुआत गुरुवार को सीएम गहलोत ने समारोह के जरिये की. पहले चरण में करीब 40 लाख महिलाओं और छात्राओं को स्मार्टफोन देने जा रही है.