ETV Bharat / state

वसुंधरा का गहलोत सरकार पर पलटवार, कहा- खजाना खाली करके जा रहे हैं, कैसे इनकी योजनाएं आगे चलेंगी ? - पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बुधवार को एक बार फिर गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने इशारों में कहा कि गहलोत सरकार राज्य का खजाना खाली करके जा रही है. इस सरकार की योजनाओं को आगे आने वाले समय में कैसे लागू रखा जाएगा, यह समझ के बाहर है.

Vasundhara raje hits back at CM Gehlot
वसुंधरा का गहलोत सरकार पर पलटवार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 11:14 PM IST

वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को लिया निशाने पर...

जयपुर. प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी है. एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कमोबेश हर सभा में उनकी योजनाओं को सरकार बदलने के बाद भी चालू रखने की गारंटी मांग रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इशारों ही इशारों में गहलोत के बयान पर तीखा पलटवार किया. राजे ने बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में भाजपा के संकल्प पत्र 'आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान की लॉचिंग के दौरान कहा कि सीएम गहलोत खजाने को पूरी तरह खाली करके जा रहे हैं, कैसे इनकी योजनाओं को आगे लागू रखा जाए, समझ से परे है.

राजे ने बिना बजट के उधार के पैसों से लागू की जा रही योजनाओं पर कहा कि वे राजस्थान को कर्ज में डुबो कर जा रहे हैं. इनकी ये ओपीएस सहित अन्य योजनाएं आगे कैसे चालू रहेंगी, समझ से परे है. इसके साथ राजे ने कहा कि राज करने के लिए शासक को प्रजा की आंखों में अपनी तस्वीर देखनी होती है, कोई सोचे कि मैं राजा बन गया, लेकिन तब तक राजा नहीं बन सकता जब तक जनता के प्रेम का धागा उसके साथ न बंधा हो.

पढ़ें: CM Gehlot Bikaner visit : सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांगी ये गारंटी, उपराष्ट्रपति के दौरे पर दी सफाई

खजाना खाली करके जा रहे हैं योजनाएं कैसे चेलंगी: राजे ने कहा कि यह हमारे दायित्व है कि हम सब यब संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहते है, ताकि नए राजस्थान की परिकल्पना कर सके. चुनाव के दौरान हम घोषणा पत्र लिखते हैं और उसमें वह चीज डालने की कोशिश करते हैं जो हम समझते हैं, सोचते हैं. वादे करना बहुत आसान होता है, लेकिन पूरा करने के लिए विजन की जरूरत होती है. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते है.

पढ़ें: PM Modi In Chittorgarh : पीएम मोदी का सीएम गहलोत पर बड़ा प्रहार, कहा- राजस्थान को कर दिया तबाह और अब गारंटी मांग कर स्वीकारी हार

राजे ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल रेवड़ियां बांटने का काम कर रहे हैं. इसके बाद राजे ने कहा उसे रेवड़ियां नहीं कहेंगे, ये जो फोन बांट रहे हैं, ओपीएस लागू कर रहे हैं, इससे क्या हुआ राजस्थान का पूरा खजाना खाली हो गया. प्रदेश की आर्थिक स्थिति को अगली सरकार के लिए बेहाल कर रहे हैं. कैसे इनकी योजनाएं आगे चलेंगी? राजे ने कहा कि उनका क्या मतलब है वह तो कुछ भी बोल दें, जीत कर वापस आना है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसा नहीं करती.

पढ़ें: Rajasthan : CM अशोक गहलोत को दी PM मोदी ने 'गारंटी'- कांग्रेस सरकार की जनहित योजना रहेगी जारी

प्रेम की डोर बांधनी होती है: राजे ने कहा कि हमारा प्रयास है कि संकल्प के साथ नए समृद्ध राजस्थान की कल्पना को साकार कर सकें. इसके लिए हम आपकी राय, दृष्टि और सोच जानने के लिए आपसे सुझाव मांग रहे हैं. जैसे राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेम की एक बड़ी समस्या हुआ करती थी जिसमें किसानों के खेत का पानी बाहर फैलता था और किसान परेशान रहते थे. हमने किसानों से बात की, तो उन्होंने अपनी समस्या बताई और हमने उसका समाधान किया.

वहीं पूर्वी राजस्थान में सड़क, बिजली और पानी की समस्या थी जिसका हमने समाधान किया और सपोटरा से गंगापुर सड़क बनवाई थी और बामनवास तक हमने पानी पहुंचाने का काम किया था. वादे करना आसान है, उन्हे पूरा करना उतना ही कठिन होता है. कांग्रेस के लोग जब हमसे मिलते, तो कहा करते थे कि आप क्यों अपना समय खराब करते हो, जनता को कहां इतना ध्यान होता है. क्योंकि उन लोगों का मकसद झूठ बोलकर वोट बटोरने का होता है. हमने बिजली फीडरों का डिवीजन किया और प्रदेश की जनता को 22 घंटे सिंगल फेज बिजली देने का वादा पूरा करके दिखाया.

राजे ने कहा कि हमने किसानों को 6 घंटे थ्री फेज बिजली देने का वादा पूरा किया और किसानों के बिजली के भारी भरकम बिल माफ किए. हमने कर्जमाफी के नाम पर किसानों से वादाखिलाफी नहीं की. हमने उतना ही वादा किया जितना हम कर सकते थे. कांग्रेस की तरह नहीं कि 10 तक गिनती गिनना और कर्ज माफ हो जाएगा. पानी के नए बांध बनाना, औद्योगिक इकाईयां लगाना, ये सब हमने आपके सहयोग से किया. राज करने के लिए शासक को प्रजा की आंखो में अपनी तस्वीर देखनी होती है, प्रेम की डोर बांधनी होती है, हम संकल्प लेकर कहते हैं कि आपके सहयोग से नया राजस्थान बनाएंगे.

वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को लिया निशाने पर...

जयपुर. प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी है. एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कमोबेश हर सभा में उनकी योजनाओं को सरकार बदलने के बाद भी चालू रखने की गारंटी मांग रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने इशारों ही इशारों में गहलोत के बयान पर तीखा पलटवार किया. राजे ने बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में भाजपा के संकल्प पत्र 'आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान की लॉचिंग के दौरान कहा कि सीएम गहलोत खजाने को पूरी तरह खाली करके जा रहे हैं, कैसे इनकी योजनाओं को आगे लागू रखा जाए, समझ से परे है.

राजे ने बिना बजट के उधार के पैसों से लागू की जा रही योजनाओं पर कहा कि वे राजस्थान को कर्ज में डुबो कर जा रहे हैं. इनकी ये ओपीएस सहित अन्य योजनाएं आगे कैसे चालू रहेंगी, समझ से परे है. इसके साथ राजे ने कहा कि राज करने के लिए शासक को प्रजा की आंखों में अपनी तस्वीर देखनी होती है, कोई सोचे कि मैं राजा बन गया, लेकिन तब तक राजा नहीं बन सकता जब तक जनता के प्रेम का धागा उसके साथ न बंधा हो.

पढ़ें: CM Gehlot Bikaner visit : सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांगी ये गारंटी, उपराष्ट्रपति के दौरे पर दी सफाई

खजाना खाली करके जा रहे हैं योजनाएं कैसे चेलंगी: राजे ने कहा कि यह हमारे दायित्व है कि हम सब यब संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहते है, ताकि नए राजस्थान की परिकल्पना कर सके. चुनाव के दौरान हम घोषणा पत्र लिखते हैं और उसमें वह चीज डालने की कोशिश करते हैं जो हम समझते हैं, सोचते हैं. वादे करना बहुत आसान होता है, लेकिन पूरा करने के लिए विजन की जरूरत होती है. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते है.

पढ़ें: PM Modi In Chittorgarh : पीएम मोदी का सीएम गहलोत पर बड़ा प्रहार, कहा- राजस्थान को कर दिया तबाह और अब गारंटी मांग कर स्वीकारी हार

राजे ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल रेवड़ियां बांटने का काम कर रहे हैं. इसके बाद राजे ने कहा उसे रेवड़ियां नहीं कहेंगे, ये जो फोन बांट रहे हैं, ओपीएस लागू कर रहे हैं, इससे क्या हुआ राजस्थान का पूरा खजाना खाली हो गया. प्रदेश की आर्थिक स्थिति को अगली सरकार के लिए बेहाल कर रहे हैं. कैसे इनकी योजनाएं आगे चलेंगी? राजे ने कहा कि उनका क्या मतलब है वह तो कुछ भी बोल दें, जीत कर वापस आना है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ऐसा नहीं करती.

पढ़ें: Rajasthan : CM अशोक गहलोत को दी PM मोदी ने 'गारंटी'- कांग्रेस सरकार की जनहित योजना रहेगी जारी

प्रेम की डोर बांधनी होती है: राजे ने कहा कि हमारा प्रयास है कि संकल्प के साथ नए समृद्ध राजस्थान की कल्पना को साकार कर सकें. इसके लिए हम आपकी राय, दृष्टि और सोच जानने के लिए आपसे सुझाव मांग रहे हैं. जैसे राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेम की एक बड़ी समस्या हुआ करती थी जिसमें किसानों के खेत का पानी बाहर फैलता था और किसान परेशान रहते थे. हमने किसानों से बात की, तो उन्होंने अपनी समस्या बताई और हमने उसका समाधान किया.

वहीं पूर्वी राजस्थान में सड़क, बिजली और पानी की समस्या थी जिसका हमने समाधान किया और सपोटरा से गंगापुर सड़क बनवाई थी और बामनवास तक हमने पानी पहुंचाने का काम किया था. वादे करना आसान है, उन्हे पूरा करना उतना ही कठिन होता है. कांग्रेस के लोग जब हमसे मिलते, तो कहा करते थे कि आप क्यों अपना समय खराब करते हो, जनता को कहां इतना ध्यान होता है. क्योंकि उन लोगों का मकसद झूठ बोलकर वोट बटोरने का होता है. हमने बिजली फीडरों का डिवीजन किया और प्रदेश की जनता को 22 घंटे सिंगल फेज बिजली देने का वादा पूरा करके दिखाया.

राजे ने कहा कि हमने किसानों को 6 घंटे थ्री फेज बिजली देने का वादा पूरा किया और किसानों के बिजली के भारी भरकम बिल माफ किए. हमने कर्जमाफी के नाम पर किसानों से वादाखिलाफी नहीं की. हमने उतना ही वादा किया जितना हम कर सकते थे. कांग्रेस की तरह नहीं कि 10 तक गिनती गिनना और कर्ज माफ हो जाएगा. पानी के नए बांध बनाना, औद्योगिक इकाईयां लगाना, ये सब हमने आपके सहयोग से किया. राज करने के लिए शासक को प्रजा की आंखो में अपनी तस्वीर देखनी होती है, प्रेम की डोर बांधनी होती है, हम संकल्प लेकर कहते हैं कि आपके सहयोग से नया राजस्थान बनाएंगे.

Last Updated : Oct 4, 2023, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.