जयपुर. राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मादक पदार्थ व सोने की तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में विभिन्न जांच एजेंसियों की ओर से शनिवार को निर्वाचन विभाग को एक रिपोर्ट पेश की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसियों ने पिछले एक महीने में 125 करोड़ की ड्रग्स, शराब, सोना और नकदी पकड़ी है.
यह हुई है कार्रवाईः चुनाव को प्रभावित करने के अंदेशे के तहत प्रदेश में पिछले एक महीने से अलग-अलग एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं. इसके तहत अब तक 125 करोड़ की ड्रग्स, शराब, सोना और नकदी पकड़ी गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 9.72 करोड़ रूपए की नकदी पकड़ी गई है. इसके साथ ही 64 करोड़ रुपए की मादक सामग्री और 14.93 करोड़ की अवैध शराब जब्त की गई है. वहीं, जांच एजेंसियों ने 23.61 करोड़ रुपए की सोना-चांदी पकड़ी है.
पढ़ेंः Rajasthan : सिरोही में कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद, गुजरात निवासी दो युवक गिरफ्तार
निर्वाचन आयोग की गाइड लाइनः बता दें कि प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने जिलों और राज्यों की सीमा पर विशेष नाकाबंदी रखते हुए निगरानी रखने के निर्देश दिए थे. आयोग ने मुख्यसचिव , डीजीपी , प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, जिला पुलिस अधीक्षकों और अन्य एजेंसियों को चुनाव को देखते हुए प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी पर कड़ी निगाह रखने की निर्देश दिए हैं. आयोग के निर्देश के बाद जिला और राज्यों की सीमाओं पर विशेष चौकसी रखी जा रही है.