जयपुर. सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत (Semi High Speed Vande Bharat Train) का इंदौर से जयपुर के बीच संचालन नहीं हो पाया. मध्य प्रदेश में पहली वंदे भारत ट्रेन को जनवरी में शुरू करने की चर्चा थी, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि, रेलवे प्रशासन की ओर से वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर कोई भी अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई थी. वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.
राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं: रेलवे अधिकारियों की मानें तो फिलहाल राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर किसी प्रकार की कोई अपडेट नहीं है. तकनीकी कारणों के चलते 2 से 3 महीने बाद ही राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन का संचालन संभव हो पाएगा. पूरे देश में 7 वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही हैं. ट्रेन को जिन शहरों के बीच शुरू किया जाएगा उनके सेक्शन को उसकी स्पीड के अनुरूप विकसित किया जाएगा, ताकि ट्रेन अधिकतम स्पीड से दौड़ सके.
पढ़ें: Vande Bharat Express: इंदौर-जयपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, देखें टाइम टेबल
इंदौर से जयपुर के बीच संचालन होने की चर्चा थी: जनवरी 2023 में सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का संचालन इंदौर जयपुर के बीच होने की चर्चा थी. इंदौर-जयपुर ट्रेन का मेंटेनेंस इंदौर में होना था, लेकिन जनवरी में वंदे भारत ट्रेन के संचालन नहीं हो पाएगा. ट्रेन के संचालन को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने भी किसी प्रकार की जानकारी होने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि रेलवे बोर्ड दिल्ली से सूचना मिलने के बाद जानकारी दी जाएगी.
देशभर में कुल 7 वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही: अंबाला से ऊना रूट, चेन्नई से मैसुरू, दिल्ली से कटरा, वाराणसी से दिल्ली, हावड़ा से जलपाईगुड़ी, बिलासपुर से नागपुर और मुंबई-अहमदाबाद-गांधीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा चुका है. देश में सबसे पहले वाराणसी से दिल्ली रूट पर वंदे भारत शुरू की गई थी. जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच का रैक भी आने वाला है. वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है. ट्रेन में जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमेटिक डोर समेत अन्य कई सुविधाएं हैं.