जयपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी की सोशल मीडिया पर शोहरत किसी से छुपी नहीं है. टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गावंडे की तस्वीरें और उन्हें पसंद करने वालों की फेहरिस्त लंबी है. दोनों की शादी के बाद से ही न सिर्फ प्रशासनिक हलकों में, बल्कि राजस्थान के हर कोने में इस आईएएस जोड़े को हर कोई जानता है. टीना डाबी को देश की चंद चर्चित आईएएस अफसरों में गिना जाता है. यही कारण है कि वह अपने पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.
13 साल बड़े प्रदीप गावंडे को चुना था हमसफर- आईएएस अफसर टीना डाबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बहुत ओपन नहीं है, लेकिन जब कोई उनसे इस बारे में सवाल करता है तो वह खुलकर अपना मत जाहिर करने में भी पीछे नहीं रहती हैं. आईएएस टीना डाबी UPSC के साल 2015 बैच की अफसर हैं और राजस्थान कैडर मिलने के बाद से ही वे हमेशा खबरों की सुर्खियों में रही हैं. जैसलमेर कलेक्टर बनने से पहले उन्होंने राजस्थान के अलग-अलग सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं.
पढ़ें- Valentine Day Special: कहानी राजस्थान की अमर मोनालिसा की, जिसके कृष्ण प्रेम के किस्से है विख्यात
प्रदीप गांवडे के साथ टीना डाबी की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उसी बैच के टॉपर अतहर आमिर के साथ टीना डाबी की शादी हुई थी. फिर दोनों के बीच तालमेल नहीं रहा और अतहर से अपनी राहों को जुदा कर लिया. इस दौरान टीना को राजस्थान कैडर में उनके वरिष्ठ प्रदीप गावंडे का साथ मिला और खुद से करीब 13 साल बड़े गांवडे को उन्होंने अपनी जिंदगी का हमसफर चुन लिया. टीना डाबी ने इस रिश्ते के बारे में कहा था कि प्रदीप गावंडे एक अच्छे इंसान हैं. रिश्ते उम्र के आधार पर तय नहीं होते हैं. दोनों में आपसी समझ और सम्मान बहुत जरूरी होता है. हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और प्रदीप ने ही पहले मुझे प्रपोज किया था.
पढ़ें- Valentines Day 2023 Special: दिलचस्प है सचिन पायलट और सारा की प्रेम कहानी, जानें
कोरोना के दौरान गावंडे और टीना की मुलाकात- आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गावंडे की पहली मुलाकात कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुई थी. उस समय दोनों ही राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे थे. इस दौरान दोनों को करीब से जानने वालों के हवाले से खबरें आई की साथ काम करते-करते गावंडे और टीना एक दूसरे को पसंद करने लगे और दोनों की दोस्ती शादी की रजामंदी में तब्दील हो गई. पहले दोनों ने एक-दूसरे को समझा और फिर बात शादी तक आ गई.
प्रदीप गावंडे ने औरंगाबाद से मेडिकल की पढ़ाई की है. उसके बाद कई अस्पतालों में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं दी हैं. इतना ही नहीं वे राजस्थान के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. टीना डाबी के इंस्टाग्राम पर 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी मौजूदा पोस्टिंग पाकिस्तान बॉर्डर पर है, जहां उनका काम काज और प्रशासनिक दमखम सबकी नजर में है. उनके अफसर के तौर पर सख्त रवैये की चर्चा होती रहती है, हाल ही में उन्होंने जैसलमेर के एरिया में पाकिस्तानी सिम कार्ड एक्टिव दिखने को अपराध घोषित कर दिया है.