चाकसू (जयपुर). राजस्थान की राजधानी जयपुर के चाकसू कस्बे में कोटखावदा मोड़ पर बुधवार 20 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस मूर्ति अनावरण समारोह को लेकर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी सहित पूरा पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
अष्टधातु से निर्मित सवा ग्यारह फीट एवं 11 सौ किलो वजनी प्रतिमा
बता दें कि चाकसू कस्बे के कोटखावदा मोड़ पर संविधान निर्माता एवं भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अष्टधातु से निर्मित सवा ग्यारह फीट एवं 11 सौ किलो वजनी प्रतिमा स्थापित की गई है. इस प्रतिमा के अनावरण समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट सहित अन्य कई मंत्रियों व विधायकों के आने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - दीपावली पूर्व मेंटेनेंस का काम अधूरा, बिजली कटौती के लिए रहें तैयार
यहां होगा कार्यक्रम का आयोजन
मैन कोटखावदा मोड पर कस्बे से होकर गुजर रहे पुराने राष्ट्रीय मार्ग-12 पर सड़क के बीचो बीच सभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना के चलते चाकसू पंचायत समिति कार्यालय के सामने दरगाह स्थित के मैदान में हेलीपैड भी बनाया गया है. विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में मूर्ति अनावरण समारोह एवं दलित सम्मेलन की तैयारियां को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को अनावरण समारोह में आने के लिए निमंत्रण देकर पीले चावल भी बांटे गये है.
अलर्ट पर प्रशासन
पुलिस प्रशासन के अनुसार छोटे वाहनों को बाईपास से आने की अनुमति रहेगी जबकि भारी वाहनों व बसों के निमोडिया मोड़ से कस्बे में प्रवेश कर सकेगी. कार्यक्रम सभा स्थल पर विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, पालिकाध्यक्ष कमलेश बैरवा व डीसीपी हरेन्द्र कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने समारोह में आने वाले लोगों के ठहरने, पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.