ETV Bharat / state

कटारिया के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री मेघवाल, 'गहलोत सरकार हिलती नजर आ रही है' - नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरने वाले बयान को लेकर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है. कटारिया के इस बयान को लेकर जब केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने सवाल किया गया तो वो बचते नजर आए. हालांकि, बाद में मेघवाल ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार हिलती नजर आ रही है.

Union Minister Arjun Ram Meghwal, gulabchand Katarias statement, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
गुलाबचंद कटारिया के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी अपनी प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 3:01 PM IST

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा हाल ही में 6 महीने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरने से जुड़े बयान पर अब सियासत गर्मा गई है. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता कटारिया के इस बयान का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करते नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भी कटारिया के इस बयान पर खास प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. हालांकि, मेघवाल ने कहा है कि प्रदेश की गहलोत सरकार हिलती नजर आ रही है.

गुलाबचंद कटारिया के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी अपनी प्रतिक्रिया

दरअसल, जयपुर में पंचायती राज चुनाव को लेकर हुई उनकी प्रेस वार्ता के दौरान जब मेघवाल से कटारिया के बयान को लेकर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि इस बारे में तो गुलाब जी कटारिया ही बेहतर बता सकते हैं. हलांकि, इसके साथ ही मेघवाल ने यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में प्रदेश की सरकार हिली नजर आ रही है और अस्थिर भी दिख रही है. मतलब साफ है कि प्रदेश से जुड़े भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री भी कटारिया की इस बयान से सहमत है, लेकिन जो बयान गुलाबचंद कटारिया ने दिया है वह धरातल पर कितना सच है इसको लेकर उनके पास कोई बड़ा आधार नहीं है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम वार्ड के सीमांकन में 'जहरीली बेल' लगाने का कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा : कटारिया

ये भी पढ़ें: CRPF का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर टोल पर जमा रहे थे धौंस..पुलिस ने धर लिया

इससे पहले जब प्रदेश सरकार पर सियासी संकट आया था तब भी भाजपा के नेताओं ने इसी प्रकार के बयान दिए थे. हालांकि लंबी जद्दोजहद के बाद वह सियासी संकट टल गया और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनसे जुड़े विधायकों का गुट वापस पार्टी में लौट आया. उस वक्त कांग्रेस पार्टी के अंदर पनप रहा संकट तो टल गया, लेकिन कांग्रेसी नेताओं के अंदर अभी भी सियासी मतभेद बने हुए हैं. शायद यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी नेता समय-समय पर गहलोत सरकार पर तंज कसते रहते हैं.

जयपुर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा हाल ही में 6 महीने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरने से जुड़े बयान पर अब सियासत गर्मा गई है. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता कटारिया के इस बयान का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करते नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भी कटारिया के इस बयान पर खास प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. हालांकि, मेघवाल ने कहा है कि प्रदेश की गहलोत सरकार हिलती नजर आ रही है.

गुलाबचंद कटारिया के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी अपनी प्रतिक्रिया

दरअसल, जयपुर में पंचायती राज चुनाव को लेकर हुई उनकी प्रेस वार्ता के दौरान जब मेघवाल से कटारिया के बयान को लेकर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि इस बारे में तो गुलाब जी कटारिया ही बेहतर बता सकते हैं. हलांकि, इसके साथ ही मेघवाल ने यह भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में प्रदेश की सरकार हिली नजर आ रही है और अस्थिर भी दिख रही है. मतलब साफ है कि प्रदेश से जुड़े भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री भी कटारिया की इस बयान से सहमत है, लेकिन जो बयान गुलाबचंद कटारिया ने दिया है वह धरातल पर कितना सच है इसको लेकर उनके पास कोई बड़ा आधार नहीं है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम वार्ड के सीमांकन में 'जहरीली बेल' लगाने का कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा : कटारिया

ये भी पढ़ें: CRPF का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर टोल पर जमा रहे थे धौंस..पुलिस ने धर लिया

इससे पहले जब प्रदेश सरकार पर सियासी संकट आया था तब भी भाजपा के नेताओं ने इसी प्रकार के बयान दिए थे. हालांकि लंबी जद्दोजहद के बाद वह सियासी संकट टल गया और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनसे जुड़े विधायकों का गुट वापस पार्टी में लौट आया. उस वक्त कांग्रेस पार्टी के अंदर पनप रहा संकट तो टल गया, लेकिन कांग्रेसी नेताओं के अंदर अभी भी सियासी मतभेद बने हुए हैं. शायद यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी नेता समय-समय पर गहलोत सरकार पर तंज कसते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.