ETV Bharat / state

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज जयपुर आएंगी, किशनपोल और आदर्श नगर में कार्यकर्ताओं को करेंगी संबोधित - Kishanpole and Adarsh ​​Nagar

Nirmala Sitharaman Jaipur visit, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जयपुर आ रही हैं. इस दौरान वो किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी.

Nirmala Sitharaman Jaipur visit
Nirmala Sitharaman Jaipur visit
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 6:18 AM IST

जयपुर. विधानसभा चुनाव के बीच अब राजस्थान में भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में अब मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रही हैं. वे किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी.

ये हैं कार्यक्रम : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11:55 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुचेंगी, जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर के किशनपोल विधानसभा से प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाड़ा के समर्थन में खंडेलवाल गर्ल्स स्कूल संसार चंद रोड पर और आदर्श नगर विधानसभा के प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में उणियारा होटल नारायण सिंह सर्किल मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. विभिन्न कार्यक्रमों के बाद वो शाम को जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

इसे भी पढ़ें - BJP Mega Plan in Rajasthan : पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह सहित राष्ट्रीय नताओं के दौरे तय

कार्यक्रम के अनुसार कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले दोपहर 1 बजे वे 16 सिविल लाइन्स स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता करेंगी. इस दौरान निर्मला सीतारमण प्रदेश में कांग्रेस और गहलोत सरकार के पांच साल के लेखा जोखा को रखेंगी. माना जा रहा है कि केंद्र में वित्त मंत्री का जिम्मा संभाल रही सीतारमण गहलोत सरकार के वित्तीय प्रबंधन समेत अन्य मुद्दों को भी सार्वजनिक तौर पर रखेंगी.

बता दें कि सीएम गहलोत ने कई बार अपने भाषणों में केंद्र के वित्तीय प्रबंधन को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्हीं सवालों पर सीतारमण न केवल जवाब देंगी, बल्कि राज्य के पांच सालों के वित्तीय प्रबंधन के आंकड़ों को भी पेश कर सकती हैं.

जयपुर. विधानसभा चुनाव के बीच अब राजस्थान में भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में अब मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रही हैं. वे किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी.

ये हैं कार्यक्रम : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11:55 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुचेंगी, जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर के किशनपोल विधानसभा से प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाड़ा के समर्थन में खंडेलवाल गर्ल्स स्कूल संसार चंद रोड पर और आदर्श नगर विधानसभा के प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में उणियारा होटल नारायण सिंह सर्किल मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. विभिन्न कार्यक्रमों के बाद वो शाम को जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.

इसे भी पढ़ें - BJP Mega Plan in Rajasthan : पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह सहित राष्ट्रीय नताओं के दौरे तय

कार्यक्रम के अनुसार कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले दोपहर 1 बजे वे 16 सिविल लाइन्स स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता करेंगी. इस दौरान निर्मला सीतारमण प्रदेश में कांग्रेस और गहलोत सरकार के पांच साल के लेखा जोखा को रखेंगी. माना जा रहा है कि केंद्र में वित्त मंत्री का जिम्मा संभाल रही सीतारमण गहलोत सरकार के वित्तीय प्रबंधन समेत अन्य मुद्दों को भी सार्वजनिक तौर पर रखेंगी.

बता दें कि सीएम गहलोत ने कई बार अपने भाषणों में केंद्र के वित्तीय प्रबंधन को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्हीं सवालों पर सीतारमण न केवल जवाब देंगी, बल्कि राज्य के पांच सालों के वित्तीय प्रबंधन के आंकड़ों को भी पेश कर सकती हैं.

Last Updated : Nov 14, 2023, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.