जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले गुरुवार को बड़ी संख्या में युवा बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव किया और अध्यापक भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की. बेरोजगारों ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की भी मांग भी रखी. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव करके कई मांगें रखी.
उपेन यादव ने कहा कि उन्होंने घेराव के साथ में 1 लाख नई भर्तियों की परीक्षा का कैलेंडर जारी करने की भी मांग रखी है. कर्मचारी चयन बोर्ड में अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद बेरोजगार युवाओं के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ में अधिकारियों से वार्ता भी की. इन युवाओं ने बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति करने, समय पर परीक्षाएं आयोजित करने, परिणाम जारी करने और एक लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी करने सहित कई मांगों को लेकर लगातार मांग उठाने की बात कही है.
बोर्ड अध्यक्ष के इस्तीफे से अटकी भर्तियां : कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने हाल ही में इस्तीफा दिया था. उनके इस इस्तीफे के बाद 7 हजार से अधिक पदों की 10 भर्तियों पर संकट दिख रहा है. ऐसे में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद ही इन भर्तियों पर काम आगे बढ़ सकेगा. नए अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी होने पर आचार संहिता लगने से भर्तियों का काम अटक सकता है. इसके अलावा 48 हजार पदों की अध्यापक भर्ती, 2300 पदों की वनरक्षक और 600 पदों की फायरमैन भर्ती के नतीजे भी अटक सकते हैं. गौरतलब है कि इस्तीफा देने के बाद बोर्ड अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने कहा था कि नई भर्तियां नया अध्यक्ष ही निकालेगा.
भर्ती-पद :
- सुपरवाइजर महिला अधिकारिता - 176 पद
- पर्यवेक्षक महिला महिला बाल विकास - 209
- पटवारी जल संसाधन - 272
- जिलेदार जल संसाधन - 7
- छात्रावास अधीक्षक ग्रेड, सामाजिक न्याय - 335
- पर्यवेक्षक महिला आंगनबाड़ी - 202
- पशुधन परिचर - 5934
- जेईएन जल संसाधन - 150
- जेईएन पीएचईडी - 124
- जेईएन पीडब्ल्यूडी - 48
कुल पद - 7,457