जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज में महाकर्फ्यू पर प्रशासन कितनी सख्त है इसका एक नजारा बुधवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला. रामगंज में लगे सख्त कर्फ्यू को तोड़कर दो युवक पैदल घर से निकलकर अपनी किराना की दुकान खोलने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा पहुंच गए.
इसकी जानकारी जब अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. मौके पर अधिकारियों ने दोनों युवकों से पूछताछ की इसके बाद दोनों को पकड़कर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग टीम को दी गई. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग टीम ने दोनों युवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और होम आइसोलेशन करके घर में रहने की हिदायत दी. झोटवाड़ा थाना एसआई भवानी सिंह ने बताया, कि रामगंज एरिया क्षेत्र से दो युवक घर से पैदल चलकर झोटवाड़ा के लक्ष्मी नगर एरिया में अपनी किराना की दुकान खोलने पहुंच गए. कॉलोनी वासियों ने इसकी शिकायत क्षेत्र के अधिकारियों को दी. जिसके बाद अधिकारीयों ने दुकान को बंद कराकर पूरे एरिया में संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइज कराया.
पढ़ेंः भाजपा ने की रामगंज को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी या सेना के हवाले करने की मांग
कॉलोनी में मचा हड़कंप...
स्थानीय लोगों ने बताया कई लोग कोरोना वायरस की गंभीरता को समझ चुके हैं और वे इस वायरस से बचने के लिए अपने घरों में ही है. इसके बाद भी कुछ युवक ऐसे हैं जो अपनी मनमानी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. रामगंज एरिया में रहने वाले दो युवकों की किराना स्टोर की दुकान झोटवाड़ा के लक्ष्मी नगर एरिया में है. यह दोनों युवक पुलिस की निगरानी से बचकर पैदल ही यहां पहुंच गए थे.
रेड जोन में रामगंज क्षेत्र...
राजधानी जयपुर हाई रिस्क रेड जोन में है. यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा 470 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इनमें अकेले लगभग 400 जयपुर के परकोटा में स्थित रामगंज क्षेत्र से हैं. तेजी से बढ़ रहे हैं आंकड़ों से माना जा रहा है कि रामगंज कम्युनिटी संक्रमण की बॉर्डर लाइन पर खड़ा है