जयपुर. राज्य सरकार ने बजट में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 2 हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने की घोषणा की है. वहीं, शिक्षक संगठनों ने सरकार से अपील की है कि हिंदी मीडियम स्कूलों को कन्वर्ट न किया जाए, क्योंकि इससे हिंदी मीडियम के छात्र ड्रॉप आउट हो जाते हैं. साथ ही उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की मांग की है. बीकानेर शिक्षा निदेशालय के अनुसार, प्रदेश में 1623 इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित हैं, जिनमें तकरीबन 3.35 लाख छात्र अध्ययनरत हैं.
प्रदेश के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक 30 और कक्षा 6 से 8 तक 35 सीट पर एडमिशन होते हैं. हालांकि, इन स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन करने वालों की संख्या सीट से कई गुना ज्यादा रहती है. ऐसे में छात्रों का चयन लॉटरी के जरिए किया जाता रहा है. स्कूलों की बढ़ती मांग को देखते हुए बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 2000 स्कूल खोले जाने की घोषणा की है. साथ ही जिन स्कूलों में 200 से ज्यादा विद्यार्थी अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वहां भी प्राथमिकता से इंग्लिश मीडियम विंग शुरू करने की घोषणा की.
दरअसल, बीकानेर शिक्षा निदेशालय के अनुसार बीते 4 सालों में राज्य सरकार ने 1623 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल चुकी है. इनमें साल 2019 में 33 स्कूल खोले गए. साल 2020 में 172 स्कूल खोले गए. साल 2021 में 786 और 2022 में 661 स्कूल शुरू किए गए. इन इंग्लिश मीडियम स्कूलों को कांट्रेक्चुअल हायरिंग सिविल कोर्ट रूल्स 2022 के तहत भरा जा रहा है. इनमें लेवल-1 के 7140 और लेवल-2 के अंग्रेजी, गणित के 2572 कुल 9712 पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
पढ़ें: Senior Teacher recruitment 2022: कल से शुरू होगी परीक्षा, 2 लाख 68 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
शिक्षक नेता विपिन शर्मा ने इन विद्यालयों के लिए शिक्षकों की भर्ती करने की भी मांग उठाई. अंजनी शर्मा ने बजट में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे गरीब और वंचित वर्ग के बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ सकेंगे. बता दें कि शाला दर्पण पोर्टल के जरिए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्रों का चयन लॉटरी के जरिए किया जाता है. बीते साल 8 जुलाई को इन स्कूलों में लॉटरी निकाली गई थी.