जयपुर. शाहपुरा के निकट मनोहरपुर थाना पुलिस ने ऑपरेशन हाइवे के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए NH पर अवैध रूप से एक ट्रक में तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के 681 कार्टन जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से शराब परिवहन और डोडा पोस्त पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सभी सेक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी और तलाशी अभियान के निर्देश दे रखे है. इसी के तहत शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में प्रशिक्षु आरपीएस के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल लीलाधर, कांस्टेबल सुभाष, लेखराम और जितेंद्र की एक टीम ने हाइवे स्थित टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी शुरू की. गिरफ्तार आरोपी भीखाराम और केसराराम बाड़मेर इलाके के रहने वाले है. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए काले पाउडर के नीचे कार्टन छुपा रखे थे.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: उप कारापाल को हटाने के बाद बंदियों ने तोड़ी भूख हड़ताल, 19 में से 8 बंदियों की अस्पताल से छुट्टी
इस दौरान हरियाणा से जयपुर की ओर जा रहे ट्रक को संदेह के आधार पर रुकवाया. कंटेनर को चेक करने पर उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 681 कार्टन भरे मिले. पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.