जयपुर. राजधानी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. सांगानेर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई के मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम 60 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त की है. इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थ तस्करी के काम में ली जा रही मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश
स्मैक तस्करी के मामले में आरोपी सुरेंद्र कुमार साहू और अमित कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. सांगानेर थाना अधिकारी हरिसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम 60 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई है. इसके साथ ही 2620 रुपए स्मैक बिक्री से प्राप्त नगद राशि बरामद की गई है. स्मैक तोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा और पुड़िया बनाने के कागज के साथ मादक पदार्थ तस्करी में काम ली गई मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है. मामले की जांच मालपुरा गेट थाना अधिकारी रायसल सिंह की ओर से की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
7 साल से हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार..
जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने 7 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहे 1000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी अजय सिंह उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने वर्ष 2014 में नांगल जैसा बोहरा में मुकेश गुर्जर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की थी. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और करधनी थाना अधिकारी राजेश बाफना के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
ये है मामला
वर्ष 2014 में नांगल जैसा बोहरा इलाके में कुख्यात अपराधी मुकेश गोस्वामी की ओर से अपनी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर मुकेश गुर्जर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश मुकेश गोस्वामी और उसके साथी रोहित कुशवाहा, पृथ्वी सिंह उर्फ भूरी और बंटी वर्धन को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन आरोपी अजय सिंह उर्फ अज्जू पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था.
यह भी पढ़ें: कोटा में मारपीट के Viral Video पर पुलिस ने 2 बदमाश पकड़े
जिसको पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीमें काफी समय से आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. लेकिन आरोपी अजय सिंह और अज्जू का कोई पता नहीं चल पाया.
वहीं, पुलिस की स्पेशल टीमों ने आरोपी अजीत सिंह की तलाश में जयपुर, नागौर, गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य स्थानों पर दबिश दी. पुलिस टीम के सदस्य कांस्टेबल शंकरलाल की सूचना पर अजय सिंह उर्फ अज्जू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.