जयपुर. शहर के शाहपुरा थाना इलाके में आईओसीएल की पाइप लाइन से तेल चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी राशिद और पवन दिल्ली के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी पूर्व में भी तेल चोरी के मामले में लिप्त रह चुके हैं.
शाहपुरा थाना इलाके में आईओसीएल कंपनी की पाइप लाइन से तेल चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राशिद और पवन दिल्ली के रहने वाले हैं.
2019 में मामला आया था सामने...
पुलिस ने बताया कि आईओसीएल कंपनी की पाइप लाइन शाहपुरा क्षेत्र से गुजर रही है. नवंबर 2019 में हाईवे के नीचे सुरंग बनाकर पाइप लाइन में सेंध लगाकर तेल चोरी का मामला सामने आया था. मामले के सामने आने पर तेल चोरी का तरीका देखकर कंपनी और पुलिस अधिकारी दंग रह गए थे. इस संबंध में कंपनी प्रतिनिधि की ओर से शाहपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों को फंडिंग करने वाले दिल्ली निवासी आजाद को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ करने पर मुख्य सरगना राशिद और अन्य आरोपियों का नाम सामने आया.
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे और काफी प्रयास के बाद भी वो पुलिस गिरफ्त से बाहर थे. एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर मामला सायबर सेल को दिया गया और एएसपी रामकुमार कस्वां के सुपरविजन और डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के नेतृत्व में शाहपुरा थाना प्रभारी दीपक खंडेलवाल की पुलिस टीम गठित की गई.
पढ़ें- जयपुर: फागी में कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 5 लोग गंभीर घायल
सायबर सेल की ओर से मिले इनपुट के आधार पर गठित टीम को आरोपियों के दिल्ली में होने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस टीम ने दिल्ली जाकर मुख्य सरगना राशिद और सहयोगी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान राशिद अपने घर का दरवाजा बंद बाथरूम में जाकर छुप गया, लेकिन पुलिस से बच नहीं सका. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है आरोपी...
पुलिस ने बताया कि मुख्य सरगना राशिद पूर्व में तेल चोरी के मामले में हरियाणा में गिरफ्तार हो चुका है और पवन भी ऐसे ही मामले में लिप्त रह चुका है. जेल में रहते हुए आरोपी पवन की जानकारी अखबार के जरिए मिलने पर राशिद ने पवन से संपर्क कर गैंग बनाई और यूपी निवासी शाहिद, सोनू और अन्य साथी के साथ वारदात वाले स्थान पर खुदाई करवाते हैं.