कालवाड़ (जयपुर). राजधानी की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्भया स्क्वाड टीम की महीलाओं के साथ झगड़ा करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन ने बताया कि 31 दिसंबर को निर्भया स्क्वाड टीम की महीलाओं ने झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था. निर्भया स्क्वाड टीम ने बताया था कि वह गस्त के दौरान मनचले बदमाशों की निगरानी कर रही थी. कालवाड़ रोड पर चित्रकूट गेट के पास कुछ भीड़ इकट्ठा हो रही थी जिससे रोड पर यातायात जाम हो गया जब निर्भया स्क्वाड टीम की महिलाएं पहुंची और यातायात को दुरुस्त करवाया.
पुछताछ में पता चला था कि वहां पर तेज गति से एक शख्स कार लेकर निकला था जिसकी चपेट में आकर एक महिला चोटिल हो गई थी. कार चालक ने जब अपनी कार रोकी तो जख्मी महिला और कार चालक के बीच झगड़ा होने लगा जिसकी वजह से मौके पर जाम लग गया. निर्भया स्क्वाड टीम की महिलाओं ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया.
ये भी पढ़ें: ACB ने RAS कृष्णा शुक्ला के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, दूसरे मामले में जेईएन और लाइनमैन पर भी FIR
लेकिन समझौते के बाद भी वहां पर के शख्स पहुंचा और कार की चाबी मांगने लगा जिसके बाद निर्भया स्क्वाड टीम को शख्स धमकाने लगा. यहीं नहीं बदसलूकी करते हुए मोबाइल फोन झीनने की कोशिश की. निर्भया स्क्वाड टीम ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.