करधनी (जयपुर). रावण गेट में गुरुवार को एक पुरानी निर्माणाधीन दुकान गिर गई, इसमें दो मजदूर छत के नीचे दब गए. दोनों को आसपास के दुकानदार और पुलिस की सहायता से बाहर निकाल लिया गया है. दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, दोनों का SMS अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुरानी निर्माणाधीन दुकानों को तोड़ने का काम चल रहा था. इसी दौरान एक दुकान अचानक भरभरा कर नीचे गिर गई. इस घटना में वहां काम कर रहे दो मजदूर छत के नीचे दब गए. इसके बाद वहां मौजूद दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों की सहायता से मजदूरों को बाहर निकलवाया. पुलिस ने दोनों मजदूरों को राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां दोनों का उपचार जारी है. दोनों मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें- सड़क हादसे में कांग्रेस नेता मेघ सिंह की मौत, PCC चीफ डोटासरा ने दिया कंधा
झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा बताया कि रावण गेट के बाजार के अंदर कुछ पुरानी दुकानें तोड़ने का काम चल रहा था. इसमें मजदूर दुकान के अंदर शटर बंद कर ड्रिल मशीन से छत तोड़ रहे थे, तभी ड्रिल के वाइब्रेशन होने की वजह से दुकानों की छत अचानक भरभरा कर गिर गई और दो मजदूर इसके नीचे दब गए.