जयपुर. आमेर थाना इलाके के कुंडा (मेहंदी का बास) में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ लाठियों से मारपीट की और पत्थर भी फेंके. जिससे कुछ लोग चोटिल भी हो गए हैं. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने आमेर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए हैं.
दोनों मामलों की जांच आमेर थाने के एसआई रोहिताश्व कर रहे हैं. आमेर थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) रोहिताश्व के अनुसार, कुंडा इलाके में गुरुवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इससे दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की. इस घटना को लेकर थाने में क्रॉस मुकदमे दर्ज हुए हैं. उन्होंने बताया कि कुंडा निवासी सपना सैनी ने सोनू शर्मा, मोनू शर्मा, ललित पारीक, प्रकाश सांखला, नरेंद्र, कमलेश, सौरभ शर्मा, जीतू यादव, राजेंद्र बुनकर और लालाराम व अन्य के खिलाफ उसके और परिजनों के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है. जबकि ललिता शर्मा ने रोशन, विनोद, सपना, ताराचंद सैनी की पत्नी, कानाराम सैनी की पत्नी और भंवर सैनी की पत्नी व अन्य के खिलाफ उसके व परिजनों के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है.
पढ़ें: अलवरः रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में एक की मौत, कई घायल
दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मुकदमे दर्ज: उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस मुकदमे दर्ज किए गए हैं. दोनों पक्षों के लोगों का मेडिकल मुआयना करवाया गया है. अब आगे कार्रवाई की जाएगी.