बस्सी (जयपुर). पुलिस ने नशा तस्करी मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आईपीएस अभिजीत सिंह, आरपीएस सुरेश सांखला और अशोक चौहान के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर नशा तस्करी मामले में फरार चल रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पकड़े गए युवकों की पहचान मुकेश सांसी उम्र 25 साल और सोनू सासी उम्र 22 साल के रूप में हुई है, जो धारा 8/20 के तहत एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे थे.
हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
वहीं बस्सी क्षेत्र की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक युवक को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. आईपीएस अभिजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रहे गैंगवार और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक चौहान बस्सी एसीपी सुरेश सांखला के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई है.
यह भी पढ़ें- जेल में तैनात कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर मिलेगी 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि
जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर दबिश देकर मुलजिम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस और खाली केस बरामद किया है. पकड़े गए युवकों की शिनाख्त नरेंद्र कुमार उम्र 40 साल निवासी मोहनपुरा बताई गई है.